Muzaffarpur Crime:तस्कर की निशानदेही पर नाव से तस्करी का खुलासा, शराब के साथ पुलिस ने धंधेबाज को धर दबोचा

Muzaffarpur Crime: पूर्ण शराबबंदी वाले बिहार में शराब धंधेबाजों का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा।...

नाव से तस्करी का खुलासा- फोटो : Reporter

Muzaffarpur Crime: पूर्ण शराबबंदी वाले बिहार में शराब धंधेबाजों  का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा। एक ओर जहां मुजफ्फरपुर पुलिस और उत्पाद विभाग शराब कारोबारियों पर नकेल कसने को लेकर तत्पर है, तो वहीं दूसरी ओर शराब तस्कर आए दिन तरह-तरह के हथकंडे अपनाते नजर आते हैं। इसी कड़ी में मुजफ्फरपुर में एक बार फिर धंधेबाजों के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ एक शराब कारोबारी को भी गिरफ्तार किया है।

 जिले के औराई थाना क्षेत्र में  पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार कारोबारी की पहचान चैनपुर गांव निवासी ईश्वर राय के रूप में हुई है। जिसके पास से 132.75 लीटर विदेशी शराब बरामद हुई है। 

आपको बता दें कि गिरफ्तार शराब कारोबारी के निशानदेही पर अलग-अलग जगहों से विदेशी शराब पुलिस ने बरामद किया है। वहीं मामले में औराई थानाध्यक्ष राजा सिंह ने बताया की शराब के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार किया गया और उसकी निशानदेही पर नाव से बागमती नदी पार कर अलग अलग जगहों से शराब को बरामद किया गया है।

रिपोर्ट- मणि भूषण शर्मा