Accident In Muzaffarpur: मुजफ्फरपुर में दर्दनाक हादसा, स्कूल जाते शिक्षक पर गिरा पेड़, सीसीटीवी में कैद हुई मौत
मुजफ्फरपुर में एक शिक्षक अपने घर से स्कूल जा रहे थे तभी उनके बाइक के सामने से एक ट्रक गुजरी जिसके बाद एक विशाल पेड़ उनके बाइक के ऊपर गिर गया जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई।

मुजफ्फरपुर में दर्दनाक हादसा- फोटो : Reporter
Accident In Muzaffarpur: मुजफ्फरपुर जिले के मीनापुर थाना क्षेत्र के झपहा शिवहर रोड स्थित नेउरा गंगा सागर पुल के समीप एक दिल दहला देने वाली घटना घटी है। स्कूल जा रहे एक शिक्षक पर अचानक एक विशाल पेड़ गिर गया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार, मृतक शिक्षक फूलबाबू अपने घर से एमएस मध्य विद्यालय तालीमपुर जा रहे थे। तभी एक ट्रक के गुजरने से एक पेड़ टूटकर उनकी बाइक पर गिर पड़ा। पूरी घटना आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलने पर मीनापुर थाना की पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
रिपोर्ट- मणिभूषण शर्मा
Editor's Picks