Bihar News: बिहार के इन 7 जिलों में खुलेंगे मेडिकल कॉलेज, 2860 करोड़ की लागत से होगा निर्माण, जानिए क्या है नीतीश सरकार का प्लान
Bihar News: बिहार के 7 जिलों में मेडिकल कॉलेज का निर्माण का काम तेजी से चल रहा है। अररिया, बांका, जहानाबाद, औरंगाबाद, नवादा, कैमूर और खगड़िया में मेडिकल कॉलेजों का निर्माण किया जाएगा।
Bihar News: बिहार में स्वास्थ्य व्यवस्था को सुधार करने के लिए नीतीश सरकार लगातार प्रयासरत है। नीतीश सरकार की ओर से एक के बाद एक अहम फैसले लिए जा रहे हैं। इसी कड़ी में प्रदेश में सात नए मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल का निर्माण कराया जा रहा है। इन कॉलेजों का निर्माण कार्य तेजी से जारी है। इन कॉलेजों का निर्माण करीब 2860 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा। अररिया, बांका, जहानाबाद, औरंगाबाद, नवादा, कैमूर और खगड़िया में इन संस्थानों की इन मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल की स्थापना की जाएगी।
इस जिलें में शुरु हुआ काम
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, अररिया में 20 एकड़ जमीन विभाग को प्राप्त हो चुकी है और यहां भवन निर्माण कार्य जल्द ही शुरू किया जाएगा। बाकी छह जिलों में भी जमीन की पहचान की जा चुकी है और हस्तांतरण की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। अधिकारियों की टीमों ने जिलों में जाकर भूमि का सर्वेक्षण पूरा कर लिया है। वहीं खगड़िया में निजी जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा इसलिए वहां भवन निर्माण के लिए 460 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गई है, जबकि अन्य छह जिलों में प्रति कॉलेज 400-400 करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं।
सीएम नीतीश ने की थी घोषणा
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दिसंबर 2024 से फरवरी 2025 तक हुई अपनी 'प्रगति यात्रा' के दौरान इन सात जिलों में मेडिकल कॉलेज खोलने की घोषणा की थी। सरकार का लक्ष्य प्रदेश के हर जिले में चरणबद्ध तरीके से मेडिकल कॉलेज की स्थापना करना है।
सीटों में होगी वृद्धि
इन 7 नए मेडिकल कॉलेजों की स्थापना से न सिर्फ राज्य में मेडिकल की पढ़ाई की सीटों में वृद्धि होगी बल्कि इलाज की बेहतर सुविधाएं भी लोगों को स्थानीय स्तर पर मिल सकेंगी। जिससे राजधानी या बड़े शहरों पर निर्भरता कम होगी। फिलहाल मेडिकल कॉलेजों में कम सीट होने के कारण छात्रों को पढ़ने के लिए बाहर जाना पड़ता है। वहीं बीमार लोगों को भी इलाज के लिए शहर से बाहर जाना पड़ता है। इन नए मेडिकल कॉलेजों की स्थापना से ना सिर्फ सीटों में वृद्धि होगी बल्कि लोगों को इलाज कराने के लिए भी सुविधा मिलेगी।
बिहार में वर्तमान में 15 सरकारी मेडिकल कॉलेज
गौरतलब हो कि बिहार में फिलहाल कुल 15 सरकारी मेडिकल कॉलेज संचालित हो रहे हैं। 1925 से 1979 के बीच राज्य में छह मेडिकल कॉलेज की स्थापना हुई थी। जिसमें पटना (पीएमसीएच, एनएमसीएच), दरभंगा (डीएमसीएच), गया, भागलपुर और मुजफ्फरपुर शामिल है। इसके बाद 2005 के बाद राज्य सरकार ने बेतिया, पावापुरी, मधेपुरा, पूर्णिया, समस्तीपुर और छपरा में नए कॉलेज स्थापित किए। इसके अतिरिक्त, तीन मेडिकल कॉलेज केंद्र सरकार द्वारा संचालित किए जा रहे हैं।