अजब फर्जीवाड़े की गजब कहानी ज़मीन किसी और का बेच डाला किसी और ने

अजब फर्जीवाड़े की गजब कहानी ज़मीन किसी और का बेच डाला किसी और ने- फोटो : NEWS 4 NATION

N4N डेस्क: बिहार की राजधानी पटना में आसमान छूती जमीन की कीमतों ने एक नए किस्म के अपराध को जन्म दिया है. इसकी बानगी दिखी जब बिहार पुलिस के मुखिया यानि डीजीपी से फरियाद लगाने एक फरियादी पहुंचा.मूल रूप से फुलवारी के रहने वाले पीड़ित कुमार रंजीत ने बताया कि कोई और फर्जी तरीके से कुमार रंजीत बनकर उनके जमीन को बेच दिया है और सबसे बड़ी बात यह है कि फर्जी तरीके से बेचे गए जमीन में सीईओ और कर्मचारियों की मिली भगत से म्यूटेशन भी कर दिया गया है.जबकि इस जमीन का रशीद पहले से पीड़ित कुमार रंजीत के नाम से निगम द्वारा काटा जा रहा है. 

 सिस्टम की घोर लापरवाही या साजिशन अंजाम दिए गए इस फर्जीवाड़े का शिकार कुमार रंजीत अपने परिवार के साथ डीजीपी कार्यालय पहुंचे और इस केस से डीजीपी को न केवल अवगत करवाया बल्कि बाकायदा सख्या भी प्रस्तुत करते हुए न्याय की गुहार लगाई. 

वही, पीड़ित कुमार रंजीत कि माने तो यह घोर विडंबना है कि अपनी प्रॉपर्टी को कोई और उनका नाम से अपना परिचय देकर बेच देता है और सरकारी महकमा उस पर अपना मोहर लगा देती है. उन्होंने कहा कि पूरे मामले को लेकर बिहार के डीजीपी से मुलाकात किया है और सच से अवगत कराकर न्याय की गुहार लगाई है. 

वही बिहार पुलिस प्रमुख द्वारा पीड़ित को न केवल आश्वासन दिया गया  है बल्कि सज्ञान लेते हुए इस पूरे फर्जीवाड़े के खेल का पर्दाफाश करने का भी भरोसा दिया गया है. साथ ही इस पूरे मामले को लेकर एफआईआर दर्ज होगा और इस पूरे मामले में संलिप्त सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी.