Patna crime: राजद नेता की पटना में गोली मारकर हत्या से मचा हड़कंप,राघोपुर से लड़ने वाला था विधानसभा चुनाव!
Patna crime: पटना के चित्रगुप्त नगर थाना क्षेत्र में राजद नेता राजकुमार राय उर्फ अल्ला राय की गोली मारकर हत्या कर दी गई।

Patna crime: बिहार की राजधानी में पटना में अपराधी बेलगाम होते नजारा रहे हैं। ताजा मामला पटना के चित्रगुप्त नगर थाना क्षेत्र के मुन्नाचक का है, जहां थाने से महज चंद कदम की दूरी पर अपराधियों ने राजकुमार उर्फ अल्ला राय नाम के युवक को ताबड़तोड़ गोलियां मारकर गंभीर रुप से घायल कर दिया। जख्मी हालत में युवक को PMCH अस्पताल भेजा गया। हालांकि, इलाज के क्रम में मौत हो गई। मृतक राजकुमार जमीन करोबार सहित राजनीति से जुड़े हुए थे और राजद नेता थे। वह इस बार राघोपुर से विधानसभा चुनाव भी लड़ने वाले थे। उन्हें कुल 5 गोली मारी गई।
मामले की गंभीरता को देखते हुए कथा सर पर asp सदर सहित चित्रगुप्त नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। मौके पर पुलिस को 3 खोखा 3 लाइव राउंड बरामद हुआ। जानकारी के मुताबिक राजकुमार राय राघोपुर निवासी राजेंद्र नगर टर्मिनल के ठीक सामने कार से उतरे तभी दो अपराधियों ने मारी ताबड़तोड़ गोलियों से भून डाला। इसके बाद इलाके में अफरा तफरी का माहौल बन गया है। फिलहाल घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जा रहा है। वहीं पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी है। वहीं पुलिस ने बताया कि कई मामले भी दर्ज है इसपर, बेहद दबंग छवि का व्यक्ति था। जमीन और आपराधिक कांडों में नामजद अभियुक्त रहा।
पटना से अनिल की रिपोर्ट