India-Nepal Border: नेपाल हिंसा असर भारतीय सीमा पर दिख रहा असर! SSB बटालियन ने भारत-नेपाल सीमा पर बांग्लादेशी नागरिक को किया गिरफ्तार

India-Nepal Border: नेपाल में जारी हिंसा के बीच भारत-नेपाल सीमा पर SSB ने एक बांग्लादेशी नागरिक को रक्सौल बॉर्डर पार करते समय गिरफ्तार किया।

 India-Nepal Border
बिहार-नेपाल बॉर्डर पर पकड़ाया बांग्लादेशी!- फोटो : news4nation

India-Nepal Border:  नेपाल में जारी हिंसा के बीच में बांग्लादेश का एक नागरिक मोहम्मद अब्दुल हसन थाली को SSB की 47 बटालियन, रक्सौल ने बॉर्डर पार करते हुए गिरफ्तार कर लिया है पिलर संख्या 378 बात 15 के पास बांग्लादेशी नागरिक भारत की भारतीय सीमा में प्रवेश कर रहा था तब तक सब की नजर पड़ी और सब ने बांग्लादेशी नागरिकों गिरफ्तार कर दिया लगातार नेपाल में जारी हिंसा के बीच कई लोगों के भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश की जा रही है इसी कड़ी में बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार किया गिरफ्तार बांग्लादेशी नागरिक को हरदिया थाने के पुलिस को सौंप दिया है।

नेपाल हिंसा और सुरक्षा अलर्ट

नेपाल में चल रही हिंसक घटनाओं के बीच भारतीय सीमा पर सुरक्षा को और कड़ा कर दिया गया है।पिछले कुछ दिनों से कई लोग सीमा पार करने की कोशिश कर रहे हैं।SSB लगातार गश्त बढ़ा रही है ताकि कोई भी संदिग्ध व्यक्ति भारत में प्रवेश न कर सके।यह गिरफ्तारी भी इसी सुरक्षा जांच का हिस्सा है।

मोतीहारी से हिमांशु की रिपोर्ट