Bihar News: गांधी सेतु पर हादसा, ओवरटेकिंग के दौरान ट्रक के नीचे आया बाइक सवार, मचा हड़कंप

Bihar News: पटना गांधी सेतु पर शनिवार को उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया जब एक युवक ओवरटेकिंग के चक्कर में ट्रक और पुल के पाया के बीच में फंस गया। पढ़िए आगे...

गांधी सेतु पर हादसा
ट्रक और पुल के पाया में फंसा युवक- फोटो : social media

Bihar News: राजधानी पटना में गांधी सेतु के पाया नंबर 33 के पास शनिवार को बड़ा हादसा हुआ। जब एक मोटरसाइकिल सवार युवक ओवरटेकिंग के दौरान ट्रक और पुल के पाया के बीच में फंस गया। हादसे में उसका एक पैर ट्रक के चक्के के नीचे आ गया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद थोड़ी देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया है। 

ट्रक और पुल के पाया के बीच फंसा युवक

वहीं घटना की सूचना मिलते ही पटना ट्रैफिक पुलिस मौके पर पहुंची और तत्काल राहत कार्य शुरू किया। पुलिसकर्मियों ने सावधानीपूर्वक युवक को बाहर निकाला और एंबुलेंस की मदद से उसे नजदीकी अस्पताल भेजा गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बाइक सवार तेज रफ्तार में ट्रक को ओवरटेक करने की कोशिश कर रहा था, तभी उसका संतुलन बिगड़ा और वह ट्रक के नीचे आ गया। 

ऐसे बचाई गई युवक की जान 

मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए यातायात पुलिस की तत्परता ने युवक की जान बचा ली। फिलहाल युवक का अस्पताल में इलाज जारी है और उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। पुलिस ने सभी वाहन चालकों से अपील की है कि गांधी सेतु जैसे व्यस्त पुलों पर ओवरटेकिंग से बचें, और ट्रैफिक नियमों का पालन करें ताकि ऐसे हादसों से बचा जा सके।

पटना से अनिल की रिपोर्ट

Editor's Picks