Bihar Teacher News: ACS सिद्धार्थ ने पहले ही दिन इतने शिक्षकों को नाप दिया, इस कारण हुई बड़ी कार्रवाई, अब भी नहीं सुधरे तो...
Bihar Teacher News: शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एसीएस सिद्धार्थ ने कई शिक्षकों पर बड़ी कार्रवाई की है। साथ ही उन्होंने ये भी कहा है कि अगर शिक्षक जल्द नहीं सुधरेंगे तो उनपर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Bihar Teacher News: बिहार के सरकारी स्कूलों की टाइमिंग बदल गई है। अब सभी विद्यालय 6.50 बजे 12.30 तक संचालित हो रहे है । 7 अप्रैल यानी बीते दिन से यह नियम लागू हुआ है। वहीं पहले ही दिन कई शिक्षक टाइम से विद्यालय नहीं पहुंचे। ऐसे में पहले ही दिन कई शिक्षकों पर कार्रवाई की गई। शिक्षक स्कूल में टाइम पर पहुंच रहे हैं या नहीं इसका निरीक्षण खुद शिक्षा विभाग के एसीएस एस सिद्धार्थ कर रहे थे। एस सिद्धार्थ ने कई स्कूलों में वीडियो कॉल किया। इस दौरान कई शिक्षक विद्यालय से अनुपस्थित पाए गए। जिसके बाद से अब शिक्षा विभाग शिक्षकों पर सख्ती से पेश आ रही है।
469 शिक्षक पहले ही दिन देरी से पहुंचे
बता दें कि, मॉर्निंग स्कूल की शुरुआत के पहले ही दिन बांका जिले में बड़ी संख्या में शिक्षकों पर कार्रवाई की गई है। शासन के निर्देशानुसार स्कूल में सुबह 6:30 बजे तक शिक्षकों को उपस्थित रहना अनिवार्य है, लेकिन जिले के 2208 सरकारी स्कूलों में से 469 शिक्षक सात बजे के बाद स्कूल पहुंचे। जिला शिक्षा पदाधिकारी कुंदन कुमार ने इन शिक्षकों से 24 घंटे के भीतर स्पष्टीकरण मांगा है। उन्हें विद्यालय अवधि के बाद डीईओ कार्यालय पहुंचकर देरी का कारण बताना होगा।
24 घंटे में मांगा गया जवाब
वहीं बांका और बेलहर के बीईओ ने भी अलग-अलग शिक्षकों से जवाब तलब किया है। यदि स्पष्टीकरण संतोषजनक नहीं पाया गया तो संबंधित शिक्षकों के खिलाफ वेतन कटौती सहित अन्य अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि, गर्मी को देखते हुए विद्यालय की टाइमिंग को बदला गया है। बच्चे धूप से बच सके इसलिए अब स्कूल मॉर्निंग किया गया है। ऐसे में शिक्षकों को पहले दिन विद्यालय पहुंचने में देरी हुई जिसके कारण उनपर कार्रवाई किया गया।
166 शिक्षकों की ऑनलाइन हाजिरी भी संदेह के घेरे में
मालूम हो कि, सोमवार को ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर 166 शिक्षकों की हाजिरी अपलोड नहीं की गई थी। देर शाम तक इनकी उपस्थिति पोर्टल पर सिंक नहीं हो सकी थी। विभाग ने इन शिक्षकों को चिह्नित कर लिया है और अंतिम आंकड़ों के आधार पर इनके विरुद्ध भी कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि, लगातार हो रही जांच और कार्रवाई से शिक्षकों में हड़कंप मचा हुआ है। विभागीय सख्ती से यह स्पष्ट है कि अब समयपालन और पारदर्शिता में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।