सोने ने तोड़े सारे रिकॉर्ड! साल के अंत तक 1.10 लाख के पार जा सकता है दाम

सोने की चमक इस समय अपने शिखर पर है! गोल्ड ने पहली बार 85,000 रुपए प्रति 10 ग्राम का आंकड़ा पार करते हुए 85,207 रुपए के ऑल टाइम हाई को छू लिया है। इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के मुताबिक, इस साल की शुरुआत से अब तक सोना 19,045 रुपए महंगा हो चुका है।
31 दिसंबर 2024 को सोना जहां 76,162 रुपए प्रति 10 ग्राम पर था, वहीं अब इसकी कीमत 85,207 रुपए तक पहुंच चुकी है।
जानकारों की मानें तो ये तेजी अभी थमने वाली नहीं है। ग्लोबल अनिश्चितताओं, डॉलर में कमजोरी और जियोपॉलिटिकल टेंशन के चलते इस साल के अंत तक सोना 1.10 लाख रुपए प्रति 10 ग्राम तक जा सकता है। यानी निवेशकों के लिए यह एक सुनहरा मौका साबित हो सकता है।
अगर आप सोने में निवेश करना चाहते हैं लेकिन ज्वेलरी या फिजिकल गोल्ड खरीदने से बचना चाहते हैं, तो आपके लिए गोल्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (Gold ETF) एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है। गोल्ड ETF में आप बिना ज्वेलरी चार्ज और मेकिंग कॉस्ट के सोने में निवेश कर सकते हैं। यह पूरी तरह डिजिटल होता है और शेयर बाजार में ट्रेड होता है। बीते एक साल में Gold ETF ने लगभग 29% तक का रिटर्न दिया है, जो इसे एक मजबूत निवेश विकल्प बनाता है।
अब जब सोना अपने ऐतिहासिक उच्चतम स्तर पर है और भविष्य में इसके और महंगे होने की संभावना है, तो समझदारी इसी में है कि निवेश को लेकर रणनीति अभी से बना ली जाए। और अगर आप फिजिकल गोल्ड की झंझट से बचना चाहते हैं, तो Gold ETF आपके पोर्टफोलियो में चमक जोड़ सकता है।