Bihar News: खाद्य निगम के 12 अधिकारी निलंबित, कर रहे थे बड़ा खेला, जानिए विभाग ने क्यों की यह कार्रवाई
Bihar News: बिहार में खराब गुणवत्ता के खाद्यान्न की आपूर्ति मामले में बड़ी कार्रवाई की गई है। अब तक 18 अधिकारी को निलंबित किया गया है...पढ़िए आगे....
Bihar News: बिहार सरकार के द्वारा खराब गुणवत्ता के खाद्यान्न की आपूर्ति मामले में बड़ी कार्रवाई की जा रही है। लगातार जांच अभियान चलाकर राशन दुकानों पर पैनी नजर रखी जा रही है। इसके तहत अधिकारियों पर निलंबन की भी कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में बड़ी कार्रवाई करते हुए 12 अधिकारियों को निलंबित किया गया है। इसके पहले भी 6 अधिकारियोंको निलंबित किया गया था।
खराब गुणवत्ता को लेकर बड़ी कार्रवाई
दरअसल, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग ने खराब गुणवत्ता के खाद्यान्न की आपूर्ति के मामले में कड़ी कार्रवाई करते हुए खाद्य निगम के 12 पदाधिकारियों को निलंबित कर दिया है। निलंबित अधिकारियों में 6 सहायक प्रबंधक और 6 गुणवत्ता नियंत्रक शामिल हैं। विभागीय जांच के बाद यह कदम उठाया गया है।
अब तक 18 अधिकारी निलंबित
इससे पहले शुक्रवार को भी छह आपूर्ति निरीक्षकों और प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारियों को निलंबित किया गया था। विभाग ने हाल ही में जीरो ऑफिस डे के तहत पूरे राज्य में राशन दुकानों की विशेष जांच अभियान शुरू किया है। इस दौरान खाद्यान्न की गुणवत्ता, मात्रा और समय पर उपलब्धता की समीक्षा की जा रही है।
108 दुकानदारों के खिलाफ केस दर्ज
अभी तक राज्य की कुल 53,869 सार्वजनिक वितरण प्रणाली (PDS) की दुकानों में से 49,209 का निरीक्षण पूरा कर लिया गया है। जांच के आधार पर अब तक 10,735 दुकानों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। वहीं 108 दुकानदारों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है और 178 दुकानों का लाइसेंस रद्द कर दिया गया है।