Bihar politics - नेपाल हिंसा के बाद पप्पू यादव ने मोदी सरकार की विदेश नीति पर उठाए सवाल, कहा – सारे पड़ोसी देश हमसे दूर हो गए

Bihar politics - बिहार के पड़ोसी देशों में हो रहे विद्रोह की घटना के बाद पप्पू यादव ने मोदी सरकार की विदेश नीति पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा सभी हमसे दूर हो गए हैं।

Patna - नेपाल में सत्ता परिवर्तन और हिंसक घटनाओं के बाद पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने पीएम मोदी की विदेश  नीति को कठघरे में खड़ा कर दिया है। पटना में मीडिय से बात करते हुए पप्पू यादव ने कहा कि एक एककर हमारे साले पड़ोसी देश हमसे दूर हो गए हैं। जबकि केंद्र की मोदी सरकार देश में हिन्दू मुस्लिम के बीच आतंरिक लड़ाई में उलझी रही है। 

नेपाल के हालात को लेकर के पप्पू यादव ने कहा कि नेपाल में हमारे वो बच्चे जो अपने अधिकारों के लिए आवाज उठाए थे. वह हिंसा नहीं चाहते थे। लेकिन चीन हमेशा इंवॉल्व हो चुकी है. और हमारी सरकार 11 सालों से आंतरिक इंटरनल हिंदू मुसलमान में फंसे हुए हैं। हमारी सरकार सियासत और सत्ता में घरेलू हिंसा में इंवॉल्व है. हमारी सरकार को विदेश नीति कूटनीति से कोई मतलब नहीं है। 

बांग्लादेश हमारे हाथ से चला गया श्रीलंका हमारे यहां से चला गया म्यांमार हम रिस्पेक्ट नहीं दे पाए. जो स्वाभाविक हमारे दोस्त थे रुस हमारे साथ खड़ा नहीं रहे.  चीन और पाकिस्तान पहले से दुश्मन थे. और चीन के गीद्धदृष्टि नेपाल पर थी और हम लोगों ने नेपाल को छोड़ दिया। 

नेपाल से हम लोगों का रोटी और बेटी का संबंध था संस्कृति का संबंध था. नेपाल आर्थिक रूप से भारत नेपाल के साथ रहा . आज जो नेपाल में हो रहा है इसके पीछे एक सोची समझी साजिश है. मधेशियों को दूर करने की कोशिश हो रही है और मैं इतना कह सकता हूं पिछले 11 सालों से भारत सरकार के कूटनीतियों ने हमारे पड़ोसी देश को दूर कर दिया। 

पहलगाम के बाद किसी ने नहीं दिया साथ

पहलगाम के बाद इजरायल छोड़कर कोई कंट्री हमारे साथ खड़ा नहीं रहा. कल जबरदस्ती ट्रंप को अपना स्वाभाविक भाई बना लिया। जबकि ट्रंप लगातार हम पर हमला कर रहा है टैरिफ में आईटी को खत्म कर दिया. अब तो ट्रंप वीजा पॉलिसी कोई बर्बाद करने जा रहा है। ट्रंप हमारा दोस्त हो ही नहीं सकता. इसलिए बहुत क्लियर है हम इस मामले में और नेपाल हमारे हाथ से निकलता जा रहा है।

राहुल गांधी की नीति और विचारों के साथ

पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने सीट शेयरिंग को लेकर के कहा कि राहुल गांधी जी ने देश को संदेश दिया उसको घर-घर तक पहुंचना है। हम लोग मिलकर के घर-घर तक पहुंचाएंगे. राहुल गांधी जी जीन मुद्दों को लेकर के लड़ रहे हैं। और जो हमारा नेता के मुद्दे हैं रोजगार बिहार का पलायन बिहारी के साथ सौतेलेपन का व्यवहार,   उसको घर-घर तक हम लोग पहुचायेंगे. 

बिहार आएंगे राहुल-प्रियंका

हमारे नेता राहुल गांधी जी और प्रियंका गांधी जी बिहार का दौरा करेंगे और बिहार में जो संदेश दिया है राहुल गांधी के नेतृत्व में जो माहौल बना है वोट चोर गद्दी छोड़ और SIR को लेकर के और जब तक लोगों का अधिकार का रक्षा नहीं होगी तब तक हम लोग राहुल गांधी जी के नेतृत्व में आगे चलते रहेंगे.

कितनी सीटों पर लड़ेंगे, मुझे पता नहीं

 कांग्रेस कितने सीटों पर चुनाव लड़ेगी इसको लेकर के पप्पू यादव ने कहा कि यह तय करने का दायित्व हमारा नहीं है कमेटी का है और राहुल जी का साफ है कि कांग्रेस वर्कर और कांग्रेस पार्टी का रिस्पेक्ट सर्वोच्च रहेगा. गठबंधन के साथ मिलकर हम लोग मजबूती के साथ चलेंगे. रिस्पेक्ट का ख्याल रख कर आगे बढ़ेंगे.

कोई सीएम फेस क्लियर नहीं करता

CM फेस को लेकर पप्पू यादव ने कहा कि बीजेपी का CM फेस क्लियर हो गया. कोई राज्य में CM फेस क्लियर इतना जल्दी नहीं होता है. परेशान होने की जरूरत नहीं है चुनाव होगा, विधायक बनेंगे सारे नेता मिलकर के विधायक दल के नेता के रूप में चयन करेंगे. तेजस्वी जी संयोजक हैं  और मुख्यमंत्री जनता बनती है और गठबंधन मिलकर के चुनाव लड़ेगी. राहुल गांधी के विचार और संघर्ष के साथ आगे बढ़ेंगे. 

चुनाव के कारण बिहार में बढ़ गए हत्या के मामले

 तेजस्वी यादव के बयान उपमुख्यमंत्री के आवास पर अपराधिक घटनाओं का प्लान किया जा रहा है जिसको लेकर के पप्पू यादव ने कहा कि तेजस्वी जी ने जो बात कही और लगातार जो हत्याएं हो रही है सिवान में लाली यादव की हत्या,  मुन्ना यादव की हत्या, एक अपाहिज की हत्या, लगातार घटनाएं पर घटनाएं हो रही है .

सत्ता संरक्षित और राजनीतिक हत्या तो बढ गई है और यह चुनाव तक रहेंगे. मेरा मानना है कि अपराध और हत्या के रूप में बिहार बिल्कुल रक्त रंजित हो चुका है. बहुत बड़ा मुद्दा है कि बिहार वर्तमान डबल इंजन के सरकार से नहीं संभाल रही है।

रिपोर्ट – अभिजित सिंह