Bihar politcs - राहुल गांधी माने न माने, अखिलेश ने कह दिया – तेजस्वी ही होंगे बिहार के अगले मुख्यमंत्री
Bihar politcs - अखिलेश यादव ने साफ कर दिया है कि बिहार विधानसभा चुनाव में तेजस्वी यादव ही मुख्यमंत्री बनेंगे।
Patna - वोट अधिकार यात्रा अपने अंतिम चरण में है। इस यात्रा में शामिल होने के बाद तेजस्वी के साथ पटना लौटे यूपी के पूर्व सीएम व सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने साफ कर दिया है कि महागठबंधन की तरफ के तेजस्वी यादव ही मुख्यमंत्री कैंडिडेट होंगे। अखिलेश यादव ने अपने बयान में साफ कहा कि तेजस्वी से बेहतर बिहार में कोई मुख्यमंत्री नहीं हो सकता है।
चुनाव में तेजस्वी के साथ करेंगे प्रचार
अखिलेश यादव ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में वह अखिलेश यादव को सीएम बनाने के लिए चुनाव प्रचार करेंगे। उन्होंने कहा कि बिहार चुनाव में वह अपने अनुभव भी शेयर करेंगे।
उन्होंने कहा कि बिहार के नौजवानों को इनसे बहुत आशा है तेजस्वी यादव उन्हें नौकरी दिलाएंगे और बिहार में हालत क्या है वह सब लोग देख रहे हैं इस बार रोजगार कब पढ़ाया नहीं होगा इस पर भाजपा का पलायन होने जा रहा है।
400 वाले आधे पर आ गए
तेजस्वी यादव ने कहा कि बहुत अच्छा रिस्पॉन्स रहा और पूरी तरीके से तेजस्वी यादव के आने से बहुत मजबूती मिली है और हमेशा अपेक्षा रहती है कि वह हमेशा बिहार आए जिस तरीके से उत्तर प्रदेश में 400 का नारा लगाते थे वह आधे पर आ गए हैं उन्होंने कहा कि बिहार की जनता भाजपा का मुंह तोड़ जवाब देगी
रिपोर्ट - रंजन कुमार