Patna Crime -बड़ी कंपनियों की फ्रेंचाइजी दिलाने का झांसा देकर पैसे ठगने का गिरोह चलानेवाले शातिर धराए, तीन बदमाश गिरफ्तार

Patna Crime - बड़ी कंपनियों की फ्रेंचाइजी दिलाने के नाम पर पैसों की ठगी करनेवाले गिरोह का पुलिस ने खुलासा किया है। लंब समय से यह धंधा चल रहा था।

Patna Crime -बड़ी कंपनियों की फ्रेंचाइजी दिलाने का झांसा देक
गिरफ्तार ठगों के साथ पुलिस- फोटो : अनिल कुमार

Patna - झारखंड में बैठकर बिहार के नालंदा जिला के रहने वाले साइबर अपराधियों ने फ्रेंचाइजी देने के नाम पर लोगों को ठगी का शिकार बना रहे थे जिस मामले के संज्ञान में आते ही पटना साइबर थाना डीएसपी नीतिश चंद्र धारिया ने एक टीम गठित कर झारखंड के लिए रवाना किया गठित टीम ने इस मामले में रांची से तीन अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।

इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए पटना साइबर डीएसपी थानाध्यक्ष नीतीश चन्द्र धारिया ने बताया कि झारखंड के रांची में बैठ कर नालंदा नवादा और पटना जिले के विकाश ,आकाश , चंद्रपाल और मनीष को गिरफ्तार किया है।

 जिसके पास से 7 मोबाइल और 16 हजार 1सौ कैश बरामद हुआ है। गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ में बताया गया है कि ये बर्गार्किग सहित कई ब्रांडेड कंपनियों के नाम पर डिस्ट्रीब्यूटर और फ्रेंचाइजी देने का प्रलोभन देकर 11 लाख से ज्यादा की ठगी कर चुके थे जिसे जब्त अकाउंट को फ्रिज कराया गया है।

जब्त काला डायरी खोलेगा साइबर ठगों का पूरा काला चिट्ठा

वहीं दूसरी उपलब्धि पटना साइबर थाना पुलिस को पटना के इंद्रपुरी इलाके से साइबर थाना को सूचना मिली जिसमें एक किराए के मकान में बैठकर गेमिंग ऐप और मिशे ऐप के जरिय लोगो को ठगने का काम किया जा रहा है जिसके आलोक में छापेमारी कर अभय कुमार, नीतीश कुशवाहा और राहुल सिंह को गिरफ्तार किया है ।

इनके पास से लैपटॉप 2, टैब 1,15 मोबाइल , 61 एटीम कार्ड, फाइबर नेट मशीन और एक काला डायरी जिसमें साइबर ठगी का पूरा काला चिट्ठा मौजूद है फिलहाल इस गिरोह के मास्टरमाइंड की तलाश जारी है।

पटना से अनिल की रिपोर्ट