Aurangzeb controversy : नीतीश के एमएलसी को औरंगजेब पसंद है ! खालिद अनवर का हमला - मुगल शासक पर गलत सूचना दे रही एक राजनीतिक पार्टी

औरंगजेब की तारीफ करने के कारण समाजवादी पार्टीविधायक अबू आजमी का विवाद अभी थमा भी नहीं था कि अब बिहार में भी उसी तरह का बयान सीएम नीतीश के एमएलसी खालिद अनवर ने दिया है. साथ ही उन्होंने एक राजनीतिक दल को निशाने पर भी लिया है.

 MLC Khalid Anwar
MLC Khalid Anwar - फोटो : news4nation

Aurangzeb controversy : मुगल बादशाह औरंगजेब की तारीफ में बातें कर समाजवादी नेता और विधायक अबू आजमी विवादों में घिरे हुए हैं. इन सबके बीच अब बिहार में जदयू एमएलसी ने भी औरंगजेब को लेकर बड़ी बात कही है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जदयू के विधान परिषद सदस्य खालिद अनवर ने बुधवार को कहा औरंगजेब को लेकर दो राय रही है. इतिहासकारों का एक वर्ग औरंगजेब अच्छा शासक बताते रहा है. 


उन्होंने औरंगजेब के मुद्दे को एकेडमिक चर्चा का विषय माना है. खालिद ने कहा कि एक वर्ग औरंगजेब की छवि को क्रूर बनाने की कोशिश कर रही है. हालाँकि यह एकेडमिक चर्चा का विषय है. उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर अबू आजमी ने क्या कहा वे इसका समर्थन नहीं करते लेकिन औरंगजेब के मामले में इतिहासकार हमेशा से दो राय रहे हैं. एक वर्ग उन्हें अच्छा शासक तो दूसरा वर्ग उन्हें अन्य प्रकार से पेश करता रहा है. ऐसे में यह सिर्फ एकेडमिक चर्चा का विषय है. इस पर टिप्पणी करने के कारण अबू आजमी पर महाराष्ट्र विधानसभा में हुई कार्रवाई को भी उन्होंने गलत माना. 


भाजपा पर बरसे 

उन्होंने यह भी कहा कि मुझे समझ नहीं आता कि औरंगजेब के खिलाफ गलत सूचना देकर एक राजनीतिक पार्टी क्या हासिल करना चाहती है.  भाजपा नेताओं द्वारा अबू आजमी को पाकिस्तान भेज देने के बयान पर खालिद अनवर ने कहा कि भाजपा के कुछ नेता ऐसे ही हैं कि मानो वे जेब में पाकिस्तान और बांग्लादेश का वीजा लिए घूमते हैं.


औरंगजेब को लेकर हाल के दिनों में विवाद सपा नेता अबू आजमी के बयान के बाद शुरू हुई. उन्होंने हाल ही में औरंगजेब को अच्छा बादशाह बताते हुए कहा था कि वह एक बेहतर बादशाह के साथ एक अच्छे प्रशासक भी थे.इस बयान के बाद महाराष्ट्र के कई थानों में अबू आजमी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है. वहीं सिराथू से समाजवादी पार्टी की विधायक और अपना दल कमेरावादी नेता पल्लवी पटेल का औरंगजेब पर टिप्पणी करते हुए उसकी तारीफ की.  पल्लवी पटेल ने कहा कि हर शासक में कुछ गुण अवगुण होते हैं. औरगंजेब में भी गुण था.


अबू आजमी की सफाई 

अबू आजमी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "मेरे शब्दों को तोड़-मरोड़कर दिखाया गया है. औरंगजेब रहमतुल्लाह अलेह के बारे में मैंने वही कहा है, जो इतिहासकारों और लेखकों ने कहा है. मैंने छत्रपति शिवाजी महाराज, संभाजी महाराज या अन्य किसी भी महापुरुषों के बारे में कोई अपमानजनक टिप्पणी नहीं की है. लेकिन, फिर भी मेरी इस बात से कोई आहत हुआ है तो मैं अपने शब्द, अपना स्टेटमेंट वापस लेता हूं."

Editor's Picks