BIHAR SPORTS - BCA के अंपायर कोर्स सेमिनार में BCCI के अंपायर दे रहे हैं प्रशिक्षण, घरेलू अंपायरों का बढ़ेगा कौशल

BIHAR SPORTS - बिहार में बीसीसीआई के सहयोग से अंपायर्स ट्रेनिंग कोर्स शुरू किया गया है। इस कोर्स का मुख्य उद्देश्य राज्य से बेहतर अंपायर तैयार करना है। इस ट्रेनिंग को लेकर सैकड़ों की संख्या में युवाओं ने अपनी दिलचस्पी दिखाई है।

BIHAR SPORTS - BCA के अंपायर कोर्स सेमिनार में BCCI के अंपायर दे रहे हैं प्रशिक्षण, घरेलू अंपायरों का बढ़ेगा कौशल
बीसीए ने शुरू किया अपांयर्स ट्रेनिंग कोर्स- फोटो : NEWS4NATION

PATNA - बीसीए पटना, बिहार – 11 फरवरी 2025 : बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (बीसीए) द्वारा मोईन उल हक़ स्टेडियम में आयोजित बीसीए अंपायर कोर्स सेमिनार का आज शुभारंभ किया गया। यह सेमिनार तीन दिनों तक चलेगा, जिसमें प्रतिभागियों को क्रिकेट अंपायरिंग के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा एवं तकनिकी तौर पर प्रशिक्षित किया जाएगा।

सेमिनार के लिए बीसीसीआई पैनल के सीनियर अंपायर श्री रविशंकर जी को आमंत्रित किया गया था। उन्होंने बीसीए के अधिकारियों और विशेषज्ञ अंपायरों के साथ मिलकर प्रतिभागियों को क्रिकेट के नियमों एवं अंपायरिंग की मूल बातों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। यह सेमिनार मेन वीडियो प्रजेंटेशन और प्रैक्टिकल सेशन के माध्यम से दिया जा रहा है,  जिससे प्रतिभागियों को वास्तविक मैचों में आने वाली जटिलताओं से निपटने की तैयारी में सहायता मिलेगी। इस सेमिनार में लगभग 100 से ज़्यदा लोगों ने हिस्सा लिया, जिसमें BCA पैनल के अंपायर और जिला संघ इकाई के द्वारा भेजे गए अंपायर शामिल हैं।

सेमिनार के अंतिम दिन प्रतिभागियों के लिए लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी। परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले प्रतिभागियों को बीसीए के घरेलू मैचों में अंपायरिंग के योग्य घोषित किया जाएगा, तथा उन्हें घरेलू मैचों में अंपायरिंग करने का अवसर BCA की तरफ से प्रदान किया जाएगा।

बीसीए के अध्यक्ष श्री राकेश तिवारी ने कहा, "हमें बीसीए अंपायर कोर्स सेमिनार का आयोजन करने पर गर्व है। हमारा उद्देश्य न केवल स्थानीय अंपायरिंग स्तर को सुधारना है, बल्कि अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप अंपायरों का चयन और प्रशिक्षण करना भी है। यह सेमिनार आगामी घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय मैचों में निष्पक्ष निर्णय लेने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा तथा हमारे घरेलू मैचों का स्तर बीसीसीआई के डोमेस्टिक एवं इंटरनेशनल मैचों के अनुरूप होगा, जिससे खिलाड़ियों और एसोसिएशन दोनों को लाभ मिलेगा।"

श्री तिवारी ने आगे कहा, "हम आने वाले दिनों में नियमित रूप से अंपायरिंग वर्कशॉप एवं सेमिनार के साथ-साथ स्कोरिंग, पिच क्यूरेटर एवं अन्य तकनीकी कोर्स आयोजित करने की योजना बना रहे हैं, ताकि हमारे अंपायरों तथा अन्य स्टाफ का अनुभव एवं कौशल हमेशा अद्यतन रहे। तकनीकी उन्नति को ध्यान में रखते हुए, हम वीडियो विश्लेषण और लाइव रिव्यू सत्रों का भी आयोजन करने वाले हैं, जिससे मैचों में निर्णय लेने की प्रक्रिया में पारदर्शिता और सटीकता सुनिश्चित हो सके।"

सेमिनार में भाग लेने वाले प्रतिभागियों ने इस पहल को लेकर ख़ुशी जताई और कहा, "हमें बीसीए अंपायर कोर्स सेमिनार में भाग लेने का अवसर प्राप्त हुआ है, जिससे हमें क्रिकेट अंपायरिंग के विभिन्न पहलुओं की गहराई से जानकारी मिली है।" इस सेमिनार में मुख्य अतिथि के रूप में बीसीसीआई के सीनियर अंपायर श्री रविशंकर जी के साथ-साथ अन्य BCA के माननीय अधिकारी भी उपस्थित रहे, जिनमें ज़ियाउल आरफिन (सचिव, बीसीए), मनीष राज (सीईओ, बीसीए), ए. के. चन्दन (क्रिकेट ऑपरेशन मैनेजर, बीसीए) एवं बीसीए के अन्य अधिकारी शामिल थे।



Editor's Picks