Bihar Teacher News: बिहार में बड़ा फर्जीवाड़ा, बिना STET पास किए अभ्यर्थी बन गया BPSC टीचर, खुलासा होते ही हुआ बर्खास्त
Bihar Teacher News: बिहार के शिक्षा विभाग में बड़ा फर्जीवाड़ा देखने को मिला जब जांच में खुलासा हुआ कि बिना एसटीईटी पास किए एक अभ्यर्थी बीपीएससी शिक्षक बन गया और सेवा भी दे रहा था।
Bihar Teacher News: बिहार के शिक्षा विभाग में एक और चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां बिना एसटीआईटी किए अभ्यर्थी बीपीएससी टीचर भी बन गया और सेवा भी दे रहा था। दरअसल, अररिया जिले में जांच के दौरान पता चला कि एक अभ्यर्थी ने शिक्षक पात्रता परीक्षा (एसटीईटी) पास किए बिना ही शिक्षक की नौकरी हासिल कर ली। यही नहीं, उसने नियुक्ति पत्र लेकर विद्यालय में योगदान भी दे दिया।
कैसे हुआ खुलासा
जांच में सामने आया कि अभ्यर्थी शैलेश मिश्रा को बीपीएससी टीआरई-2 के तहत चयनित कर कुर्साकांटा प्रखंड के उमावि चिकनी में भौतिकी विषय (कक्षा 11-12) के लिए नियुक्त किया गया था। एसटीईटी 2023 प्रमाणपत्र में उन्हें 74 अंक मिले थे और स्पष्ट रूप से लिखा था "Not Qualified"। इसके बावजूद उन्हें नियुक्ति पत्र जारी कर दिया गया।
जांच और कार्रवाई
शैक्षणिक व प्रशैक्षणिक प्रमाणपत्रों की जांच में यह खुलासा हुआ कि वे न्यूनतम अर्हता अंक नहीं ला पाए थे। स्थापना डीपीओ ने स्पष्टीकरण मांगा, जिसमें उन्होंने खुद स्वीकार किया कि वे विभागीय अधिसूचना के अनुसार पात्र नहीं हैं। इसके बाद डीईओ संजय कुमार ने उनकी सेवा तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दी और आदेश जारी कर दिया।
नियुक्ति प्रक्रिया पर सवाल
बीपीएससी विज्ञापन संख्या 27/2023 के आलोक में की गई नियुक्ति प्रक्रिया पर अब गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं। योग्य उम्मीदवारों को दरकिनार कर अपात्रों की नियुक्ति होना शिक्षा विभाग की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगाता है।