Bihar Voter List: चुनाव आयोग का बड़ा एक्शन, बिहार के उपमुख्यमंत्री को 2 वोटर ID पर थमाया नोटिस, चरम पर राजनीतिक गरमाहट
Bihar Voter List: निर्वाचन आयोग ने उपमुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता विजय कुमार सिन्हा को कथित तौर पर दो मतदाता पहचान पत्र रखने और दो अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में पंजीकृत होने के मामले में नोटिस जारी किया।...
Bihar Voter List: बिहार में राजनीतिक माहौल उस समय गरमा गया जब निर्वाचन आयोग ने उपमुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता विजय कुमार सिन्हा को कथित तौर पर दो मतदाता पहचान पत्र रखने और दो अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में पंजीकृत होने के मामले में नोटिस जारी किया। आयोग ने सिन्हा से 14 अगस्त तक इस पर जवाब मांगा है।
तेजस्वी का आरोप और सवाल
राजद नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने रविवार को आरोप लगाया कि सिन्हा के पास
लखीसराय विधानसभा (आईडी: IAF3939337)
पटना के बांकीपुर विधानसभा (आईडी: AFS0853341)
दोनों से वोटर आईडी हैं।
तेजस्वी ने कहा कि दोनों सूचियों में सिन्हा की उम्र अलग-अलग दर्ज है (57 और 60 साल) और यह "धोखाधड़ी" का मामला है। उन्होंने सवाल उठाया कि क्या यह नियम सिर्फ विपक्ष के नेताओं के लिए लागू होते हैं या सत्ता पक्ष पर भी कार्रवाई होगी। साथ ही उन्होंने सिन्हा से इस्तीफा मांगते हुए पूछा कि आयोग और सरकार इस पर क्या कार्रवाई करेंगे।
सिन्हा की सफाई
विजय कुमार सिन्हा ने आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि पहले उनका नाम बांकीपुर में दर्ज था। अप्रैल 2024 में उन्होंने लखीसराय में नाम जुड़वाने और बांकीपुर से नाम हटाने के लिए आवेदन दिया था। बांकीपुर से नाम हटाने की रसीद और सबूत उनके पास हैं। किसी कारण से नाम मसौदा सूची में रह गया, लेकिन वह सिर्फ एक जगह से मतदान करते हैं।
उन्होंने तेजस्वी पर "झूठ फैलाने" का आरोप लगाते हुए माफी मांगने को कहा और टिप्पणी की कि "जंगलराज के युवराज लोगों को गुमराह करने में माहिर हैं"।
राजनीतिक गरमाहट
तेजस्वी का कहना है कि यह जानबूझकर दो जगह नाम दर्ज करने का मामला है, जबकि सिन्हा इसे तकनीकी गलती बता रहे हैं। मामला अब सीधे निर्वाचन आयोग के पाले में है, और 14 अगस्त को आने वाला जवाब इस विवाद का अगला मोड़ तय कर सकता है।