Bihar Airport:बिहार एयर कनेक्टिविटी में बड़ा विस्तार, पटना से अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट जल्द, रोज 89 से अधिक विमानों की उड़ान, बागडोगरा पर निर्भरता टूटी

बिहार में चार एयरपोर्ट पटना, गया, दरभंगा और पूर्णिया सक्रिय हो चुके हैं। राज्य से 89 दैनिक उड़ानें और लगभग 12,900 यात्री रोजाना हवाई सफ़र कर रहे थे। अब इस ग्राफ़ में और इज़ाफ़ा तय है।...

बिहार एयर कनेक्टिविटी में बड़ा विस्तार- फोटो : social Media

Bihar Airport: बिहार की ज़मीन पर विकास के वादों का आसमान अब हक़ीक़त में बदलने लगा है। सोमवार को सीमांचल के पूर्णिया एयरपोर्ट से वाणिज्यिक उड़ानें शुरू होते ही सूबे की हवाई कनेक्टिविटी को बड़ा तोहफ़ा मिला। उद्घाटन के साथ ही इंडिगो की फ्लाइट कोलकाता के लिए और स्टार एयर की फ्लाइट अहमदाबाद के लिए रवाना हुई। यह महज़ उड़ान नहीं, बल्कि सीमांचल की तक़दीर बदलने वाली सियासी उड़ान है।

76-सीटर विमानों के साथ उड़ान भरते ही पूर्णिया, कटिहार, अररिया और किशनगंज के लोग सीधे देश के बड़े शहरों से जुड़ गए। अब बिहार में चार एयरपोर्ट – पटना, गया, दरभंगा और पूर्णिया – सक्रिय हो चुके हैं। आंकड़े गवाही देते हैं: 15 सितंबर तक राज्य से 89 दैनिक उड़ानें और लगभग 12,900 यात्री रोजाना हवाई सफ़र कर रहे थे। अब इस ग्राफ़ में और इज़ाफ़ा तय है।

पटना एयरपोर्ट तो पहले से ही सूबे का सबसे व्यस्त केंद्र है। यहां हर रोज़ औसतन 10,464 यात्री और 71 फ्लाइट ऑपरेशन दर्ज होते हैं। दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, हैदराबाद से लेकर चेन्नई और पुणे तक की उड़ानें यहां से संचालित हैं। जल्द ही अंतरराष्ट्रीय उड़ानें और काठमांडू कनेक्शन भी शुरू होने वाले हैं।

दरभंगा एयरपोर्ट ने मिथिला और उत्तर बिहार की तस्वीर बदली है। रोज़ाना 14 फ्लाइट्स और करीब 2200 यात्रियों की आवाजाही यहां से होती है। वहीं गया एयरपोर्ट अंतरराष्ट्रीय तीर्थाटन का द्वार है  रोज़ाना औसतन 900 यात्री यहां से उड़ान भरते हैं। हाल ही में दिल्ली रूट पर एयर इंडिया सेवा शुरू होने से औरंगाबाद-नवादा जैसे ज़िलों को भी राहत मिली है।

लेकिन इस बार सुर्ख़ियों का केंद्र है पूर्णिया एयरपोर्ट, जिसने सीमांचल की सदियों पुरानी दूरी को मिटाना शुरू कर दिया है। उद्घाटन दिवस पर दो उड़ानों से 150 अतिरिक्त सीट क्षमता जुड़ी और जल्द ही नए रूट का ऐलान होगा। इससे कृषि, व्यापार, शिक्षा और पर्यटन के नए दरवाज़े खुलेंगे।

सबसे बड़ी राहत यह कि सीमांचल के लोगों की बागडोगरा एयरपोर्ट पर निर्भरता अब घटेगी। अब पूर्णिया से ही दिल्ली, मुंबई या अहमदाबाद जैसे महानगरों तक पहुंचा जा सकेगा।

इधर, सरकार ने बिहार में पांच नए एयरपोर्ट  भागलपुर, मुंगेर, बिरपुर, सहरसा और वाल्मीकिनगर के लिए सर्वे तेज़ कर दिया है। अगर यह प्लान ज़मीन पर उतरता है तो बिहार की हवाई सियासत न सिर्फ़ बदल जाएगी, बल्कि सत्ता की राजनीति में ‘एयरकनेक्टिविटी कार्ड’ सबसे बड़ा चुनावी हथियार भी बन सकता है।