Bihar Budget : 'आप महबूबा होती तो तीन तलाक मिल जाता', बिहार विधानसभा में स्पीकर नंद किशोर यादव को विधायक को देख याद आई 'महबूबा'

Bihar Budget : बिहार विधानसभा में गुरुवार को उस समय सभी सदस्य हैरान हो गए जब स्पीकर नंद किशोर यादव ने एक विधायक को कहा कि आप महबूबा होती तो पक्का तीन तलाक हो जाता. दरअसल, भले ही तीन तलाक को लेकर केंद्र सरकार ने कानून ला दिया है लेकिन विधायक की नारेबाजी पर स्पीकर नंद किशोर यादव ने तीन तलाक हो जाने वाली बात कही.
बजट सत्र में गुरुवार को सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी सदस्यों ने हंगामा और नारेबाजी किया. विधानसभा स्पीकर नंद किशोर यादव ने पोस्टर लहरा रहे वामदलों के सदस्यों को अपनी जगह बैठने को कहा. वहीं मार्शलों को निर्देश दिया कि नारेबाजी कर रहे विधायकों के हाथों से पोस्टर छीन लें. हालाँकि इसके बाद भी उनकी नारेबाजी जारी रही.
प्रश्नकाल शुरू रहने के दौरान भी विपक्षी सदस्यों की नारेबाजी पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गहरी आपत्ति जताई. पहले संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी ने स्पीकर से अनुरोध किया कि सदन की कार्यवाही नियमावली के तहत हो. हालाँकि उनकी अपील के बाद भी विपक्ष का हंगमा जारी रहा जिसके बाद खुद सीएम नीतीश ने खड़े होकर इसे अनुचित करार दिया. उन्होंने हंगामा कर रहे विपक्ष के सदस्यों को आड़े हाथों लिया. उन्हें शांत होकर अपनी जगह बैठने और सदन की कार्यवाही में सहयोग की अपील की. सीएम नीतीश ने कहा अगर आपको कोई समस्या है तो लिखकर दे दीजिये, हम देखेंगे. क्यों हंगामा का रहे हैं. उसके बाद हंगामा कर रहे सदस्य शांत हो गए.
इस दौरान भाकपा-माले विधायक महबूब आलम से चुटकी लेते हुए स्पीकर ने कहा कि 'महबूब साहब आप देखकर कभी कभी एक बात ध्यान में आता है कि अगर आपके नाम के आगे एक और पाई खींच देते तो महबूबा हो जाता तो तीन तलाक आपको मिल जाता. जितना आप लड़ाई झगड़ा करते हैं'. उनके इतना कहते ही पूरा सदन मुस्कुराने लगा. वहीं महबूब आलम सहित नारेबाजी कर रहे अन्य विधायक भी अपनी जगह जाकर बैठ गए.