Bihar News: बिहार के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल में सेवाएं हुई ठप! धरना-प्रदर्शन पर बैठी नर्सें, हजारों मरीजें परेशान
Bihar News: बिहार के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल की नर्सें धरना पर बैठ गई हैं। दूसरे दिन भी नर्स जमकर नारे बाजी कर रही हैं, जिसके कारण अस्पताल में सेवाएं ठप हो गई है..पढ़िए आगे..
Bihar News: पटना के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल पीएमसीएच (पटना मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल) में नर्सों ने अपनी मांगों को लेकर आंदोलन तेज कर दिया है। 6 सितंबर से नर्सों ने कार्य बहिष्कार करते हुए शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन शुरू किया। दूसरे दिन से वे अपनी 3 सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठ गईं।
नर्सों की मांगें
पीएमसीएच नर्स एसोसिएशन की महामंत्री वीथिका विश्वास ने बताया कि नर्सें कई प्रमुख मुद्दों पर आंदोलन कर रही हैं। नर्सों की मांग में पुरानी पेंशन योजना की बहाली, सेवा अवधि बढ़ाकर 70 वर्ष करना, 10 लाख रुपये का हेल्थ कार्ड जारी करना शामिल है।
सरकार पर लापरवाही का आरोप
नर्स एसोसिएशन का कहना है कि वे 24 घंटे मरीजों की सेवा करती हैं, फिर भी उनकी मांगों पर सरकार ध्यान नहीं देती। कई बार पत्राचार करने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई। मजबूरन अब आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ा है।
असर मरीजों पर
नर्सों की हड़ताल से अस्पताल में इलाज कराने आए मरीजों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। डॉक्टरों और अन्य स्टाफ पर अतिरिक्त दबाव बढ़ गया है।
पटना से अनिल की रिपोर्ट