Bihar Budget 2025: बजट सत्र के 5वें दिन सदन में औरंगजेब विवाद, अपने ही विधायक पर हो रही कार्रवाई की मांग, भारी बवाल
Bihar Budget 2025: बिहार विधानसभा के बजट सत्र के पांचवें दिन सदन के बाहर जोरदार हंगामा जारी है। जदयू विधायक खालिद अनवर पर बीजेपी और जदूय के विधायकों के द्वारा कार्रवाई की मांग की जा रही है। वहीं राजद हमलावर है।

Bihar Budget 2025: बिहार विधानसभा के बजट सत्र के पांचवे दिन एनडीए नेताओं में ही विवाद देखने को मिल रहा है। जदयू विधायक के द्वारा औरंगजेब को अच्छा शासक बताने पर कार्रवाई की मांग की जा रही है। जदयू और बीजेपी विधायक ने जदयू के बिहार विधान परिषद सदस्य की सदस्यता रद्द करने की मांग कर दी है। सदन के अंदर और बाहर जमकर बवाल जारी है।
JDU MLC की सदस्यता रद्द करने की मांग
दरअसल,औरंगजेब को अच्छा शासक बताने के बयान पर सियासत गरमा गई है। जनता दल यूनाइटेड (JDU) के विधायक संजीव कुमार ने इस बयान की निंदा करते हुए कहा कि ऐसे लोगों पर देशद्रोह का मुकदमा चलाया जाना चाहिए। वहीं, वीडियो के विधायक रिंकू सिंह ने इस पर अलग राय रखते हुए कहा कि लोकतंत्र में हर किसी को अपनी बात कहने की आज़ादी है। उन्होंने कहा, "वह कोई मुख्यमंत्री नहीं हैं कि उनका यह आधिकारिक बयान माना जाए। सदस्यता समाप्त करने की जो मांग हो रही है, वह किसी का व्यक्तिगत विचार हो सकता है।"
राजद का बीजेपी पर हमला
इस विवाद पर राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के विधायक भाई वीरेंद्र ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर हमला बोलते हुए कहा, "BJP के लोग सिर्फ उन्माद फैलाना जानते हैं। जनता समझ चुकी है कि गोधरा कांड के जिम्मेदार कौन थे।" उन्होंने आगे कहा कि सदस्यता समाप्त करने की बात हो रही है, तो क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें सदस्य बनाया था? उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी टिप्पणी करते हुए कहा, "नीतीश कुमार को तब करारा तमाचा लगा था जब सुप्रीम कोर्ट ने सुनील सिंह की सदस्यता बहाल की थी।" इस मुद्दे पर बिहार की राजनीति में घमासान मचा हुआ है, जहां विपक्ष और सत्ता पक्ष के बीच बयानबाजी तेज़ हो गई है।
पटना से रंजन की रिपोर्ट