Bihar Budget : बिहार विधानसभा में गंगा जल पर बवाल ! राजद विधायक के शीशी में गंगा जल दिखाते ही सदन में गजब हुआ ...

Bihar Budget : बिहार विधानसभा के बजट सत्र में बुधवार को गंगा जल पर वबाल हो गया. राजद विधायक मुकेश यादव द्वार गंगा जल से जुड़े सवाल किए जाने के दौरान सदन में जोर बहसबाजी भी देखने को मिली. साथ ही गंगा जल की गुणवत्ता पर गंभीर चिंता जताई गई.

Ganga water in Bihar Assembly
Ganga water in Bihar Assembly - फोटो : news4nation

Bihar Budget  :  बिहार विधानसभा में बुधवार को एक विधायक गंगा जल लेकर पहुंचे. उन्होंने नीतीश सरकार से राज्य में गंगा नदी में प्रदूषण के बढ़ते स्तर को कम करने और स्वच्छ तथा निर्मल गंगा का सपना कब पूरा होगा इसे लेकर नीतीश सरकार जोरदार हमला किया. साथ ही इशारों में केंद्र की मोदी सरकार को भी घेरा कि आखिर दस साल में अब तक क्या हुआ.  राजद विधायक मुकेश यादव ने इसे लेकर सवाल किया जिस पर मंत्री सुनील कुमार के दिए जवाब पर जोरदार बहसबाजी हुई. 


दरअसल, मुकेश यादव ने बिहार में बक्सर से भागलपुर तक गंगा नदी में जल के प्रदूषण पर चिंता जताई. उनके सवाल पर मंत्री सुनील कुमार ने अपने जवाब में बताया कि गंगा नदी के किनारे वाले शहरों में एसटीपी बनवाए जा रहे हैं. कई जगह पर निर्माण पूरा हो चूका है. हालाँकि उनके जवाब पर संतुष्टि जाहिर करते हुए मुकेश यादव ने कहा कि पिछले 10 साल से यह प्रक्रिया गतिमान हैं. आखिर सरकार कब तक गंगा जल को वास्तव में स्वच्छ कर पायेगी. उनकी चिंताओं पर सुनील कुमार ने कहा कि सरकार इस दिशा में सक्रिय है. ऐसे काम को पूरा करने में लंबा समय लगता है. 


इसके पहले मुकेश यादव ने जब शीशी में गंगा जल दिखाया तो स्पीकर नंद किशोर यादव ने इस पर गहरी आपत्ति जताई. उन्होंने कहा कि बिना अनुमति के किसी भी वस्तु को नहीं दिखाया जाना चाहिए. वहीं मुकेश यादव ने कहा कि वे गंगा जल के प्रदूषण को दिखाने के लिए यह लेकर आए हैं. 


राजद विधायक का विरोध 

चौथे दिन सदन के बाहर राजद नेता सहित पूरा विपक्ष बवाल काट रहा है। राजद विधायक हाथ में पोस्टर लेकर सरकार के खिलाफ नारे बाजी कर रहे हैं। शराब बंदी कानून, बिहार में बढ़ते अपराध, कानून व्यवस्था सहित तमाम बातों को लेकर राजद विधायक सत्ता पक्ष पर हमलावर है। राजद के महुआ विधायक मुकेश रौशन हाथ में पोस्टर लेकर सदन के बाहर नारेबाजी कर रहे हैं।  राजद विधायक के हाथ में एक पोस्टर है जिसमें लिखा है कि शराब नहीं किताब दो, मदिरालय नहीं पुस्तकालय दो...इसको लेकर राजद विधायक का कहना है कि, बिहार में अवैध रुप से शराब का कारोबार चल रहा है। सरकार को इस पर रोक लगाना चाहिए। 2016 से शराबबंदी कानून लागू है और 2025 हो गया लेकिन 9 साल बाद भी शराब का कारोबार जारी है। उन्होंने कहा कि महागठबंधन सरकार से पूर्ण शराबबंदी की मांग करती है।  


वहीं राजद विधायक के हाथ में दूसरा पोस्टर है जिसपर लिखा है आरक्षण चोर कुर्सी कुमार। राजद विधायक ने कहा कि आरक्षण चोर कुर्सी छोड़। राजद विधायक ने कहा कि एनडीए सरकार अतिपिछड़ा का हक छीन रही है। 

Editor's Picks