Bihar Cabinet Meeting: नीतीश कैबिनेट की बैठक आज, इन अहम मुद्दों पर लगेगी मुहर, सीएम लेंगे बड़ा फैसला
Bihar Cabinet Meeting: नीतीश कैबिनेट की आज अहम बैठक होने वाली है। बैठक में कई अहम मुद्दों पर मुहर लगेगी। सीएम नीतीश आज अहम फैसला ले सकते हैं। शाम 4.30 में बैठक होगी।
Bihar Cabinet Meeting: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस महीने में दूसरी बार राज्य कैबिनेट की बैठक बुलाई है। यह अहम बैठक आज 29 जनवरी 2026 को शाम 4:30 बजे पटना स्थित देशरत्न मार्ग के ‘संवाद’ कक्ष में आयोजित होगी। आमतौर पर कैबिनेट की बैठक मुख्यमंत्री सचिवालय के कैबिनेट हॉल में होती है, लेकिन इस बार स्थान बदलकर ‘संवाद’ कक्ष तय किया गया है।
‘संवाद’ कक्ष में सत्ता का अहम मंथन
मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग की ओर से जारी पत्र में सभी कैबिनेट मंत्रियों और उपमुख्यमंत्रियों की उपस्थिति अनिवार्य बताई गई है। साथ ही संबंधित विभागों के अधिकारियों को पूरी तैयारी के साथ बैठक में मौजूद रहने का निर्देश दिया गया है। बैठक के दौरान विकास योजनाओं, वित्तीय मामलों, प्रशासनिक सुधारों और आगामी सरकारी कार्यक्रमों पर गहन चर्चा होने की संभावना है।
एजेंडे में अहम फैसलों की संभावना
यह बैठक ऐसे समय में हो रही है जब राज्य में कई लंबित योजनाओं और वित्तीय मामलों पर त्वरित निर्णय की जरूरत है। माना जा रहा है कि कैबिनेट में नई विकास परियोजनाओं, प्रशासनिक सुधारों और जनहित से जुड़ी अहम फाइलों को मंजूरी मिल सकती है। विशेष रूप से आगामी बजट सत्र से पहले इस बैठक को रणनीतिक रूप से काफी अहम माना जा रहा है। कैबिनेट से निकलने वाले फैसलों का सीधा असर राज्य की विकास गति और प्रशासनिक व्यवस्था पर पड़ सकता है।
बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस
आधिकारिक सूचना के अनुसार, कैबिनेट बैठक के तुरंत बाद सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के निदेशक को प्रेस कॉन्फ्रेंस की व्यवस्था करनी होगी। इसके माध्यम से कैबिनेट में लिए गए फैसलों की जानकारी मीडिया और जनता तक पहुंचाई जाएगी।
बिहार की दिशा तय कर सकती है बैठक
आज की यह कैबिनेट बैठक बिहार सरकार की नीतिगत दिशा और कार्ययोजना तय करने में अहम भूमिका निभा सकती है। सरकार के फैसलों का असर सीधे विकास कार्यों, प्रशासनिक सुधारों और जनहित से जुड़े मुद्दों पर देखने को मिलेगा, जिसको लेकर राजनीतिक और प्रशासनिक हलकों में खास नजर बनी हुई है।