Bihar news - तीन दिन पहले थानाध्यक्ष बने साहब को एसएसपी ने कर दिया सस्पेंड, जानें क्या है पूरा मामला

Bihar news - तीन दिन पहले थानाध्यक्ष बने साहब को एसएसपी ने कर दिया सस्पेंड, जानें क्या है पूरा मामला
पीड़ित सिपाही- फोटो : NEWS4NATION

Darbhanga - तीन दिन पहले थानाध्यक्ष की जिम्मेदारी मिली और अब साहब को एसएसपी ने संस्पेंड कर दिया है। जिसकी चर्चा अब जिले के पुलिस महकमे में हो रही है। बताया गया कि थानाध्यक्ष के खिलाफ यह कार्रवाई अपने सिपाही चालक से गाली गलौज और मारपीट की थी। पीड़ित सिपाही ने इसकी शिकायत की थी, जिसमें जांच के बाद यह कार्रवाई की गई है। 

मामला जिले के फेकला थाना से जुड़ा है. जहां तीन दिन पहले ही मोती कुमार को थानाध्यक्ष की जिम्मेदारी मिली थी। 

अपने चालक सिपाही से गाली गलौज और मारपीट करनेवाले थानाध्यक्ष के खिलाफ एसपी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए संस्पेंड कर दिया है। बताया गया कि चालक देव कुमार पासवान ने अपने थानाध्यक्ष मोती कुमार पर पीटने के साथ-साथ जातिसूचक गाली देने का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा कि 31 मार्च की रात हरिपट्टी गांव में हुए ट्रक दुर्घटना में दबे चालक को निकालने जाने के लिए चौकीदार गनौर पासवान थाना के ऊपरी तल्ले पर गए थे। 

उन्होंने कहा कि तैयार होकर साहब बुला रहे हैं। इस दौरान थानाध्यक्ष का फोन आया कि "कहां हो तुम?" उन्होंने कहा कि "तैयार हो रहे हैं।" इसके बाद उन्हें नीचे आने को कहा गया। नीचे आने के दौरान फिर कॉल आया "कहां हो?" तो उन्होंने कहा "नीचे आ रहा हूं।" इतना सुनते ही थानेदार ने गाली-गलौज करना शुरू कर दिया। जब उन्होंने गाली देने का विरोध किया तो थानाध्यक्ष ने उनकी पिटाई कर दी थी। 

चालक सिपाही ने डीआईजी स्वप्ना जी मेश्राम और एसएसपी से इसकी शिकायत करते हुए न्याय की गुहार लगाई थी। इसके बाद एसएसपी ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए सर्किल इंस्पेक्टर से जांच कराई। सर्किल इंस्पेक्टर की जांच रिपोर्ट के आधार पर एसएसपी ने मोती कुमार को निलंबित कर दिया है। 

थानेदार ने बताया क्या हुआ था

इस संदर्भ में फेकला थानाध्यक्ष मोती कुमार ने बताया कि यह घटना सोमवार रात की है।एक ट्रक एक घर में घुस गया। हादसे की सूचना देर रात मिली। सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचना होता है। चालक को बुलाने की कोशिश की गई। कई बार बुलाने पर भी वह नहीं आया। नीचे आते ही उसने चाभी फेंक दी। कहा- मैं नहीं जाऊंगा। थानेदार ने कहा- मैंने उसे मारा नहीं। मेरे साथ अन्य पुलिसकर्मी भी थे। आप किसी से भी पूछ सकते हैं। ऐसी कोई घटना नहीं हुई। 


Editor's Picks