Bihar Ration Card: राशन कार्डधारियों के लिए राहत! आधार सीडिंग की अंतिम तारीख बढ़ी, जानिए पूरी जानकारी

बिहार सरकार ने राशन कार्डधारियों के लिए आधार सीडिंग की अंतिम तिथि 30 जून 2025 तक बढ़ा दी है। जानें प्रक्रिया, फायदे और जरूरी निर्देश।

Bihar Ration Card: राशन कार्डधारियों के लिए राहत! आधार सीडिंग की अंतिम तारीख बढ़ी, जानिए पूरी जानकारी
Bihar Ration Card- फोटो : social media

Bihar Ration Card: बिहार सरकार के खाद्य और उपभोक्ता संरक्षण विभाग ने एक बड़ी राहत भरी घोषणा की है। अब राशन कार्ड में आधार सीडिंग की अंतिम तिथि 30 जून 2025 तक बढ़ा दी गई है।पहले यह समयसीमा 31 मार्च 2025 निर्धारित की गई थी।यह फैसला राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम, 2013 के अंतर्गत भारत सरकार के निर्देशानुसार लिया गया है, जिससे राज्य के लाखों राशन कार्डधारियों को राहत मिलेगी।

आधार सीडिंग क्यों है जरूरी?

आधार सीडिंग की जरूरत पारदर्शिता और पात्रता सुनिश्चित करने के लिए की गई है। इसकी मदद से सही  लाभुकों को ही अनाज की आपूर्ति हो।डुप्लिकेट या फर्जी राशन कार्डों पर रोक लगे।वितरण प्रणाली में पारदर्शिता और जवाबदेही बनी रहे।

 डिजिटल सत्यापन को बढ़ावा

राशन की दुकान पर जब कार्डधारी ईपीओएस मशीन से अंगूठा लगाते हैं, तब आधार से लिंक होना जरूरी होता है ताकि  पहचान की पुष्टि हो सके। किसी तरह की  गड़बड़ी न हो और लाभ केवल वास्तविक लाभार्थी को मिले।

कहां और कैसे कराएं आधार सीडिंग?

राशन कार्डधारी अपने निकटतम पीडीएस दुकानदार के पास जाकर आधार सीडिंग करा सकते हैं। दुकानदार के पास मौजूद ईपीओएस (EPOS) मशीन के जरिए यह प्रक्रिया होती है, जिसे ई-केवाईसी (eKYC) कहते हैं।

किन दस्तावेजों की होगी जरूरत?

राशन कार्ड

आधार कार्ड (प्रत्येक सदस्य का)

कभी-कभी मोबाइल नंबर भी मांगा जा सकता है

यह पूरी प्रक्रिया मुफ्त में की जाती है।

अगर सीडिंग नहीं कराई तो क्या होगा?

खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की ओर से यह साफ कर दिया गया है कि अगर 30 जून 2025 तक किसी सदस्य की आधार सीडिंग नहीं की जाती, तो उस सदस्य का नाम राशन कार्ड से हटा  दिया जाएगा। उस सदस्य के नाम पर अनाज या अन्य लाभ नहीं दिया जाएगा।परिवार के अन्य सदस्य लाभ लेते रहेंगे, पर गैर-सीडेड सदस्य वंचित हो जाएगा।यह एक कठोर लेकिन आवश्यक कदम है, जिससे सरकारी संसाधनों का सही उपयोग हो सके।

 खाद्य विभाग की अपील और निर्देश

 खाद्य विभाग की सभी लाभुकों से अपील है कि वो 30 जून 2025 से पहले ही आधार सीडिंग करा लें। इसके लिए  दुकानदार या दलालों से ठगे न जाएं। यह पूरी तरह निःशुल्क सेवा है।  सीडिंग के बाद अपने मोबाइल पर एसएमएस या ई-रसीद जरूर लें।

Editor's Picks