World Breastfeeding Week - विश्व स्तनपान सप्ताह पर जेएलएमएनसीएच में जागरूकता संगोष्ठी का आयोजन, शिशु स्वास्थ्य, मातृत्व और समाज में जागरूकता फैलाने पर दिया गया जोर

World Breastfeeding Week- विश्व स्तनपान दिवस पर भागलपुर जेएलएमएनसीएच में जागरुकता संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जहां शिशु के लिए मां के दूध को जरुरी बताया गया।

World Breastfeeding Week - विश्व स्तनपान सप्ताह पर जेएलएमएनस
स्तनपान दिवस पर जागरुकता संगोष्ठी का आयोजन- फोटो : BAL MUKUND KUMAR

Bhagalpur - जेएलएमएनसीएच भागलपुर के शिशुरोग विभाग में आज विश्व स्तनपान सप्ताह के उपलक्ष्य में एक जागरूकता संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता शिशु रोग विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. अंकुर प्रियदर्शी ने की।

इस अवसर पर पीजी छात्र डॉ. आशुतोष आनंद और डॉ. कुंदन रानी ने मुख्य वक्ता के रूप में स्तनपान से जुड़े वैज्ञानिक तथ्यों पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि स्तनपान न केवल शिशु के समग्र विकास के लिए आवश्यक है, बल्कि यह माँ के स्वास्थ्य के लिए भी लाभकारी होता है। उन्होंने मातृत्व से जुड़ी सामाजिक भ्रांतियों को दूर करने की आवश्यकता पर जोर दिया

डॉ. प्रियदर्शी ने कहा कि जन्म के पहले घंटे में ही शिशु को स्तनपान कराना बेहद जरूरी है। उन्होंने बताया कि पहले छह माह तक केवल माँ का दूध ही शिशु के लिए पर्याप्त होता है और इस दौरान पानी भी नहीं देना चाहिए।

संगोष्ठी में चिकित्सकों, नर्सिंग स्टाफ और अन्य स्वास्थ्यकर्मियों ने भी अपने विचार साझा किए और स्तनपान को बढ़ावा देने हेतु जनजागरूकता फैलाने का संकल्प लिया।

Report - balmukund kumar