Bihar Murder Crime: 4 टुकड़े जमीन के खातिर बेटा बना हत्यारा! पुश्तैनी संपत्ति के लिए बाप को ही उतार दिया मौत के घाट, पुलिस जांच में हुआ चौंकाने वाला खुलासा
बिहार के शिवहर जिले में बेटे ने पुश्तैनी जमीन के विवाद में पिता की हत्या करवा दी। दो आरोपी गिरफ्तार, बेटा फरार। जानिए इस चौंकाने वाले पारिवारिक अपराध की पूरी कहानी।

Bihar Murder Crime: साल की शुरुआत में 30 जनवरी 2025 को शिवहर के विशंभरपुर गांव में पुल के पास एक व्यक्ति को गंभीर हालत में पड़ा हुआ पाया गया था। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और उसे अस्पताल ले गई तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान श्याम नंदन तिवारी के रूप में हुई, जिनकी उम्र करीब 55 वर्ष थी। पहले यह अज्ञात हमलावरों द्वारा की गई हत्या मानी जा रही थी, लेकिन आगे की जांच ने परिवार के भीतर के काले सच को उजागर कर दिया।
शुरुआत में हत्या के पीछे किसी व्यक्तिगत रंजिश या लूटपाट की आशंका जताई जा रही थी, लेकिन जब एसपी शैलेश कुमार सिन्हा के निर्देश पर एसआईटी टीम गठित की गई और तकनीकी एवं वैज्ञानिक साक्ष्यों के आधार पर जांच हुई, तो सामने आया कि पुत्र मुंद्रिका तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी ने पैसों का लालच देकर अपने ही पिता की हत्या करवा दी।
हत्या के पीछे का कारण
पारिवारिक सूत्रों के अनुसार, पुश्तैनी संपत्ति को लेकर पिता-पुत्र के बीच वर्षों से विवाद चल रहा था। मृतक पिता जमीन बेचने या बांटने के पक्ष में नहीं थे, जिससे पुत्र गुस्से और लालच में आ गया। मामले में पुलिसिया जांच में बैजनाथपुर निवासी बृजेश कुमार को गिरफ्तार किया गया। उसके पास से देशी पिस्तौल और कारतूस बरामद हुए। एक अन्य अपराधी अभिषेक कुमार को भी पुलिस ने पकड़ा, जिसके पास से हत्या में इस्तेमाल की गई बुलेट बाइक बरामद हुई। दोनों ने कबूल किया कि उन्हें मुन्ना तिवारी ने हत्या की सुपारी दी थी। पुलिस को बुलेट बाइक के जरिए घटना स्थल से भागने की योजना का भी पता चला।
बेटे की तलाश जारी, पुलिस लगातार छापेमारी में जुटी
मुख्य आरोपी मुन्ना तिवारी अभी फरार है। पुलिस के अनुसार उसके मोबाइल लोकेशन, कॉल डिटेल्स और बैंक लेनदेन को ट्रैक किया जा रहा है।कई ठिकानों पर छापेमारी की जा चुकी है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही मुन्ना तिवारी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा और पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश किया जाएगा।