Patna Police -अपराधियों का बचना होगा मुश्किल, पटना में पुलिस ने शुरू किया अभियान, तीन दिन इतने सौ बदमाशों को किया अंदर

Patna Police - पटना एसएसपी ने अपराधियों की धड़ पकड़ के लिए बड़ा अभियान शुरू किया है। जिसके बाद तीन दिन में दो सौ से ज्यादा अपराधी गिरफ्तार किए गए हैं।

Patna Police -अपराधियों का बचना होगा मुश्किल,  पटना में  पुलिस ने शुरू किया अभियान, तीन दिन इतने सौ बदमाशों को किया अंदर
अपराधियों के खिलाफ पटना पुलिस का अभियान।- फोटो : अनिल कुमार

Patna - पटना में अब अपराधियों को बच पाना मुश्किल है। एसएसपी अवकाश कुमार ने अपराधियों पर नकेल कसने और उनकी गिरफ्तारी के लिए बड़ा अभियान शुरू किया है। इस अभियान के बेहतर नतीजे भी सामने आने लगे हैं। जिले भर से पुलिस ने सिर्फ तीन दिन में 237 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इनमें हत्या, लूट और डकैती में शामिल अपराधी भी शामिल है। वहीं पुलिस के इस अभियान से खुद को शेर समझनेवाले अपराधी अब बचने के लिए भागते फिर रहे हैं।

दरअसल, राजधानी में क्राइम कंट्रोल को लेकर जहां एक और पुलिसकर्मियों और पदाधिकारियों के तबादलों का दौर देखा जा रहा है।तो वही अपराधियों पर नकेल कसने के लिए 3 दिनो का एक  विशेष अभियान पटना एसएसपी अवकाश कुमार के आदेश पर चलाया जा रहा है जिसके शुरुआती फेज में पटना जिले में कुल  237 गिरफ्तारी इस अभियान के तहत की गई है। जिसकी पूरी जानकारी देते हुए पटना पुलिस कप्तान अवकाश कुमार ने बताया कि पटना जिले में 3 दिनों तक चलाए जा रहे समकालीन अभियान के पहले दिन कुल 237 गिरफ्तारी हुई है जिसमे 4 अभियुक्त हत्या मामले,3 डकैती ,4 लूट और अन्य 23 हत्या के प्रयास मामले के अभियुक्त हैं जिसकी गिरफ्तारी की गई है।वही अभियान में 5 हथियार ,35 जिंदा कारतूस बरामद किया गया है । 

स्क्रैप कारोबारी की हत्या में आठ गिरफ्तार

वहीं पटना एसएसपी ने कहा कि बीते दिनों पटना के एयरपोर्ट से 12 अप्रैल को महाराष्ट्र के पुणे निवासी स्क्रैप कारोबारी लक्ष्मन साधु शिंदे को फर्जी मेल के जरिए साइबर अपराधियों ने पटना बुलाया और उनका अपहरण कर नवादा में 90 हजार की उगाही के बाद कारोबारी की हत्या कर उसके शव को जहानाबाद के एनएच 33 पर फेंक फरार हुए। जिस मामले में पुलिस ने करवाई करते हुए अबतक कुल 8 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।

 वही 2025 जनवरी माह से अबतक कुल 8 मामले बाहरी राज्यों के कारोबारियों को निशाना बनाया गया आगे और भी मामले सामने आने का अंदेशा है। फिलहाल मामले में फरार अभियुक्तों पर करवाई जारी है।इस मामले में मुन्ना महतो और मुख्य आरोपी रंजीत पटेल को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है।

पटना से अनिल की रिपोर्ट

Editor's Picks