Bihar Police News: PTC ट्रेनिंग कर चुके इतने सिपाही बने ASI,आदेश जारी

N4N डेस्क: बिहार पुलिस मुख्यालय ने एक साथ 990 पीटीसी उत्तीर्ण आरक्षियों को सहायक अवर निरीक्षक बना दिया है। इन सभी को सिपाही से बगैर प्रमोशन के ASI बना दिए गए हैं। कार्य प्रभार के नए फॉर्मूले के तहत इस संबंध में बिहार पुलिस मुख्यालय ने आदेश जारी कर दिया गया है। पुलिस मुख्यालय के अनुसार, सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से पूर्व में जारी निर्देश के तहत इन्हें वेतन स्तर-पांच समेत अस्थायी प्रभार दिया गया है। नामित सिपाही की सेवा संपुष्ट न हो तो, सेवा संपुष्टि के बाद उच्चतर प्रभार का जिला आदेश सक्षम प्राधिकार पुलिस अधीक्षक या वरीय पुलिस अधीक्षक देंगे। सभी प्रोन्नत कर्मियों को न्यायिक शपथ पत्र देना होगा कि उनके विरुद्ध कोई विभागीय कार्यवाही संचालित या लंबित नहीं है। कोई दंडादेश प्रभावी नहीं है। उनके विरुद्ध निगरानी, आपराधिक, फौजदारी अथवा अन्य न्यायिक वाद भी लंबित नही है। उपर्युक्त पदाधिकारियों को पदभार ग्रहण करने की तिथि से सहायक अवर निरीक्षक के पद पर अस्थायी स्थानापन्न कार्यकारी प्रभार का आर्थिक लाभ देय होगा। पुलिस मुख्यालय के अनुसार, इन सिपाहियों को प्रोन्नति देने के लिए पुलिस महानिदेशक की मंजूरी ली जा चुकी है। देखे आदेश ......