Bihar Vigilance Raid: बिहार में निगरानी की छापेमारी, मध निषेध विभाग के DSP अभय कुमार यादव के दो ठिकानों पर रेड
Bihar Vigilance Raid: बिहार में निगरानी की बड़ी कार्रवाई जारी है। बिहार पुलिस मुख्यालय मध निषेध विभाग के DSP अभय कुमार यादव के दो ठिकानों पर निगरानी की रेड चल रही है।

Bihar Vigilance Raid: बिहार पुलिस मुख्यालय के आदेश पर मध निषेध विभाग के DSP अभय कुमार यादव के दो ठिकानों पर बिहार स्पेशल विजिलेंस यूनिट की रेड चल रही है। जिसमें ADG पंकज दराद और DIG विकाश कुमार के निर्देश पर ये कार्रवाई की जा रही है। बिहार स्पेशल विजिलेंस यूनिट के द्वारा रेड किया जा रहा है। पटना और खगड़िया में रेड जारी है। आय से अधिक संपत्ति मामले में कार्रवाई की जा रही है।
सुबह सुबह निगरानी की रेड
मिली जानकारी अनुसार पटना के फुलवारी शरीफ के किराए के मकान के अफर टोला में और खगड़िया नगर थाना क्षेत्र के पैतृक आवास पर छापेमारी जारी है। दरअसल, बिहार पुलिस मुख्यालय मध निषेध विभाग DSP अभय कुमार यादव के दो ठिकानों पर पटना सहित खगड़िया में स्पेशल विजिलेंस यूनिट की कार्रवाई चल रही है। पटना उच्च न्यायालय द्वारा जारी तलाशी वारंट के आधार पर अभियुक्तों के खगड़िया और पटना स्थित आवासीय परिसरों की एक साथ तलाशी ली जा रही है।
पटना और खगड़िया में छापेमारी
दरअसल, बिहार स्पेशल विजिलेंस यूनिट के द्वारा ये रेड किया जा रहा है। जिसमें ADG पंकज दराद और DIG विकाश कुमार के निर्देश पर ये कार्रवाई चल रही है। मिली जानकारी अनुसार मध निषेध विभाग के पदस्थापित डीएसपी अभय कुमार यादव पर आरोप है कि उनके द्वारा बिहार में पूर्व शराबबंदी में अवैध तरीके से धन अर्जित की है। मिली शिकायत पर निगरानी की विशेष कोर्ट से इजाजत के बाद एक साथ भ्रष्टाचार में संलिप्त डीएसपी अभय कुमार यादव के दो ठिकाने पर छापेमारी जारी है। सूत्र की मानें तो कई अहम दस्तावेज निगरानी अन्वेषण ब्यूरो टीम के हाथ लगी है।
पटना से अनिल की रिपोर्ट