Amrit Bharat Train: बिहार को मिली दो अमृत भारत एक्सप्रेस की सौगात, पीएम मोदी आज दिखाएंगे हरी झंडी, जानिए रुट और किराया

Amrit Bharat Train: बिहार को दो अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात मिलेगी। पीएम मोदी आज ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। बीते दिन भी पीएम मोदी ने एक अमृत भारत एक्सप्रेस का उद्घाटन किया।

अमृत भारत ट्रेन की सौगात - फोटो : social media

Amrit Bharat Train: बिहार को आज दो और अमृत भारत एक्सप्रेस की सौगात मिलेगी। पीएम मोदी दोनों ट्रेन को आज हरी झंडी दिखाएंगे। जानकारी अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रिमोट के जरिए 22587/22588 सियालदह–बनारस–सियालदह अमृत भारत एक्सप्रेस का उद्घाटन करेंगे। यह ट्रेन पटना जंक्शन होते हुए बनारस जाएगी। उद्घाटन के बाद 23 जनवरी से इसका नियमित परिचालन शुरू होगा। इसके अलावा 11031/11032 पनवेल–अलीपुरद्वार–पनवेल अमृत भारत एक्सप्रेस का उद्घाटन शनिवार को हो चुका है। यह ट्रेन पाटलिपुत्र जंक्शन और दानापुर होकर चलेगी। इस तरह पटना को दो अमृत भारत एक्सप्रेस की सौगात मिली है।

इन दिन से होगा नियमित परिचालन 

दरअसल, प्रधानमंत्री रविवार यानी आज तीन अन्य अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों का भी उद्घाटन करेंगे जो बिहार से होकर गुजरेंगी। इनमें 15949/15950 डिब्रूगढ़–गोमतीनगर–डिब्रूगढ़ अमृत भारत और 15671/15672 कामाख्या–रोहतक–कामाख्या अमृत भारत एक्सप्रेस हाजीपुर और सोनपुर स्टेशन पर ठहरेंगी। वहीं 13065/13066 हावड़ा–आनंद विहार–हावड़ा अमृत भारत एक्सप्रेस गया स्टेशन से होकर गुजरेगी। डिब्रूगढ़–गोमतीनगर ट्रेन का नियमित परिचालन 18 जनवरी से और कामाख्या–रोहतक अमृत भारत एक्सप्रेस 23 जनवरी से शुरू होगा।

सियालदह–बनारस अमृत भारत का रूट

उद्घाटन के बाद यह ट्रेन विशेष सेवा के रूप में शुरुआत में संतरागाछी से चलेगी, लेकिन नियमित परिचालन के दौरान सियालदह से बनारस के बीच मधुपुर–जसीडीह–पटना रूट से गुजरेगी। रेलवे की समय-सारिणी से सिमुलतला और आसपास के इलाकों के यात्रियों को बड़ी राहत मिली है, क्योंकि ट्रेन का ठहराव जसीडीह जंक्शन पर दिया गया है। हालांकि झाझा और जमुई जैसे प्रमुख स्टेशनों पर ठहराव नहीं मिलने से स्थानीय लोगों में नाराजगी भी देखी जा रही है। यात्रियों का कहना है कि ट्रेन उनके स्टेशन से गुजरते हुए आगे निकल जाएगी, लेकिन रुकने की सुविधा नहीं होगी। इसके बावजूद लोगों को उम्मीद है कि भविष्य में रेलवे इस मांग पर विचार कर सकता है।

टाइम-टेबल और संचालन

22587 सियालदह–बनारस अमृत भारत एक्सप्रेस सियालदह से शाम 7:30 बजे खुलेगी और अगली सुबह 7:20 बजे बनारस पहुंचेगी। वापसी में 22588 बनारस से रात 10:10 बजे खुलेगी। ट्रेन सप्ताह में तीन दिन चलेगी-सियालदह से सोमवार, बुधवार और शनिवार को, जबकि बनारस से रविवार, मंगलवार और शुक्रवार को रवाना होगी।

जानिए ट्रेन की संभावित किराया 

फिलहाल पटना से किराया घोषित नहीं किया गया है। अन्य रूटों पर जनरल और स्लीपर किराया इस प्रकार संभावित है-सियालदह–बनारस का जनरल ₹300, स्लीपर ₹420, हावड़ा–आनंद विहार का ₹405 / ₹650, कामाख्या–रोहतक का ₹515 / ₹830, डिब्रूगढ़–गोमतीनगर का ₹520 / ₹850 और पनवेल–अलीपुरद्वार का ₹500 / ₹950। अमृत भारत एक्सप्रेस पुश–पुल तकनीक पर आधारित है, जिससे इसकी गति बेहतर होगी। इसमें जनरल और स्लीपर कोच की संख्या अधिक रखी गई है, ताकि कम किराये में यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें। रेलवे के अनुसार, यह ट्रेन मध्यमवर्गीय और आम यात्रियों के लिए तेज, सस्ती और सुविधाजनक यात्रा का बेहतर विकल्प साबित होगी।