Bihar News: बिहार के 9 हजार कर्मचारियों का मानदेय बढ़ा ! सीएम नीतीश ने दी बड़ी राहत, जानिए अब कितना मिलेगा वेतन

Bihar News: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले सीएम नीतीश ने 9 हजार कर्मचारियों को बड़ी राहत दी है। जल्द ही इन कर्मचारियों का मानदेय बढ़ाया जाएगा।

9 हजार कर्मचारियों का बढ़ेगा मानदेय- फोटो : social media

Bihar News: बिहार के करीब 9 हजार उच्च और उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत रात्रि प्रहरियों के मानदेय में अब बड़ी बढ़ोतरी होने जा रही है। शिक्षा विभाग ने रात्रि प्रहरियों के मानदेय को ₹6,000 से बढ़ाकर ₹10,000 प्रतिमाह करने का प्रस्ताव तैयार कर लिया है। यानी इसमें लगभग 67% की वृद्धि होगी।

कैबिनेट में मिलेगी मंजूरी 

यह प्रस्ताव अब राज्य कैबिनेट की मंजूरी के लिए भेजा जाएगा। माना जा रहा है कि अगले दो माह के भीतर इसे मंजूरी मिल जाएगी। राज्य सरकार की कोशिश है कि आगामी विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लागू होने से पहले ही इस फैसले को लागू कर दिया जाए।

स्कूलों की सुरक्षा के लिए तैनात हैं रात्रि प्रहरी

बता दें कि, रात्रि प्रहरियों की नियुक्ति मुख्य रूप से विद्यालयों में लगे कंप्यूटर, स्मार्ट टीवी, बैट्री आदि उपकरणों की सुरक्षा के लिए की गई है। साथ ही ये विद्यालय परिसरों में रात के समय किसी भी गलत गतिविधि को रोकने की जिम्मेदारी भी निभाते हैं। दरअसल, हाई स्कूलों में कंप्यूटर व स्मार्ट टीवी लगाए जाने के बाद चोरी की कई घटनाएं सामने आई थीं। इसके बाद शिक्षा विभाग ने सभी स्कूलों में रात्रि प्रहरी तैनात करने का फैसला लिया था।