Patna crime - ऑनलाइन परीक्षा केंद्र संचालक हत्याकांड में पुलिस ने अपराधियों को किया गिरफ्तार, CCTV से पुलिस ने की पहचान

Patna crime - पटना में एक महीने पहले हुए ऑनलाइन परीक्षा केंद्र संचालक की हत्या के मामले की जांच में जुटी पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि परीक्षा केंद्र संचालक की हत्या पैसे के लेनदेन को लेकर की गई थी।

Patna online exam center operator murder case, patna police, patna crime news
पटना में ऑनलाइन परीक्षा केंद्र संचालक हत्याकांड में दो गिरफ्तार- फोटो : अनिल कुमार

Patna - राजधानी में ऑनलाइन परीक्षा केंद्र संचालक सुदीश कुमार उर्फ चुनचुन हत्या मामले में पटना पुलिस ने घटना में शामिल दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है। दरअसल पटना के राजीव नगर थाना क्षेत्र इलाके में बेटा 10 मार्च की रात्रि को लगभग 9:45 पर सुदेश कुमार उर्फ चुनचुन की हत्या अपार्टमेंट के गेट पर ही ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर अज्ञात अपराधियों द्वारा कर दिया गया था घटनास्थल से पुलिस ने कारतूस और तीन खोखा बरामद किया था। वही सीसीटीवी फुटेज में पुलिस ने अपराधियों को चिन्हित किया था इसके बाद पुलिस ने घटना में संदीप, एक मुख्य लाइनर अखिलेश कुमार को गिरफ्तार किया। जिसे पूछताछ में पटना पुलिस को इस मामले में कामयाबी हासिल हुई। इस पूरी हत्या की वारदात के पीछे पैसे की लेनदेन का विवाद निकाल कर सामने आया था जिसमें अखिलेश ने ही पूरी हत्या की साजिश रची थी।

दानापुर से शूटरों को किया था हायर 3 लाख की दी सुपारी 

दरअसल सुदेश कुमार उर्फ चुनचुन वैशाली जिले का रहने वाला था जो पटना में ऑनलाइन परीक्षा केंद्र संचालन किया करता था। बताया जाता है कि ऑनलाइन परीक्षा सेंटर में अपने पार्टनर से विवाद के बाद सुदिश  कुमार उर्फ चुनचुन ने अलग रास्ता बना लिया। जिससे पार्टनर अखिलेश रूपयों के कारण उससे खफा चल रहा था। जिसके बाद ही अखिलेश ने सुदिश कुमार उर्फ चुनचुन को रास्ते से हटाने का फैसला किया और इस हत्या की साजिश में दो शूटरों 25 वर्षीय मुकेश कुमार और 25 वर्षीय रामविष्णु राय को हत्या की सुपारी 3 लाख में तय कर 1 लाख एडवांस देकर उसकी रेकी की ।

सही वक्त देखकर दानापुर से आए सुपारी किलरों ने घटना को अंजाम दिया ।फिलहाल इस मामले का सफल उद्भेदन पटना पुलिस ने करते हुए घटना में संलिप्त 3 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है।

पटना से अनिल की रिपोर्ट

Editor's Picks