Patna Crime - ट्रांसजेंडरों में भी शुरू हो गया रंगदारी का खेल, नहीं देने पर दो गुटों के बीच जमकर हुई मारपीट

Patna Crime - ट्रांसजेंडरों में भी शुरू हो गया रंगदारी का खेल, नहीं देने पर दो गुटों के बीच जमकर हुई मारपीट

Patna -,गांधी मैदान थाना क्षेत्र स्थित लालजी टोला मे किराए के मकान में रहने वाले ट्रांसजेंडरों पर हमला दूसरे गुट के ट्रांसजेंडरों ने दिन दहाड़े हमला कर दिया जिस दरम्यान दोनों तरफ से हाथापाई और मारपीट का मामला प्रकाश में आया है।

आरोप है कि एक पक्ष के ट्रांसजेंडरों द्वारा लगातार दूसरे पक्ष के ट्रांसजेंडरों से रंगदारी की डिमांड की जा रही है। घायल पीड़ित पक्ष के ट्रांसजेंडर  जूली ने इस हमले और रंगदारी के खिलाफ लिखित आवेदन गांधी मैदान थाने में दर्ज कराया है।

पीड़ित पक्ष ट्रांसजेंडर जूली ने बताया कि बुधवार को दिन के करीब साढ़े 12 बजे अपने साथी ट्रांसजेंडर के साथ लालजी टोला पहुंची जहां नामजद आरोपी सुरभि उर्फ शशि  ,काजल उर्फ रंजीत महतो ,रंजन यादव,गौरी उर्फ विजय पासवान और पल्लावी खान उर्फ प्रिंस खान सभी ने रंगदारी मांगी। वही नहीं देने की बात कहने पर मारपीट किया है ।

बताया कि आरोपितों ने पीड़ित को रंगदारी नहीं देने पर यहां से घर खाली कर अपना ठिकाना चेंज करने को कहा है नहीं तो अंजाम भुगतने की बात कही है। फिलहाल पुलिस ने मामले की पड़ताल में जुटी है 

पटना से अनिल की रिपोर्ट

Editor's Picks