Bihar Weather: बिहार में मानसून का कहर, कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात, मौसम विभाग ने 38 जिलों के लिए जारी किया टेंशन वाला अलर्ट

Bihar Weather: बिहार में मानसून का कहर जारी है। मानसून ने रफ्तार पकड़ ली है और कई जिलों में झमाझम बारिश हो रही है। इसी बीच आज मौसम विभाग ने 38 जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है।

38 जिलों के लिए अलर्ट जारी - फोटो : social media

Bihar Weather:  बिहार में मानसून ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है। प्रदेश के कई जिलों में बीते कुछ दिनों से तेज बारिश हो रही है, जिससे आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है। मंगलवार को पटना, भागलपुर, भोजपुर, मुंगेर और लखीसराय में जोरदार बारिश दर्ज की गई। पटना में बारिश की वजह से रेलवे स्टेशन सहित कई इलाकों में जलजमाव की स्थिति बन गई। वहीं नेपाल में हो रही भारी बारिश के चलते बिहार की नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। जिससे कई क्षेत्रों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं।

पूरे बिहार में आज बसेंगे बदरा 

मौसम विभाग ने बुधवार को पूरे बिहार में बारिश की संभावना जताई है। दक्षिण बिहार के दो जिलों कैमूर और रोहतास में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। वहीं पूरे प्रदेश में गरज-चमक और आंधी के साथ बारिश होने तथा ठनका गिरने की आशंका को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है।

इन जिलों में भारी बारिश 

प्रदेश के पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीवान और सारण जिलों में मध्यम से तेज बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर, वैशाली, समस्तीपुर, मधुबनी, दरभंगा, सुपौल, अररिया, किशनगंज, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया और कटिहार में एक-दो स्थानों पर वर्षा हो सकती है।

4 और 5 जुलाई को इन जिलों में भारी बारिश 

मौसम विभाग के अनुसार 4 और 5 जुलाई को कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, गया, अरवल, नवादा, नालंदा, जहानाबाद, जमुई, शेखपुरा और लखीसराय में अधिकांश स्थानों पर मध्यम बारिश तथा कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है। इससे लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है।

सामान्य से कम हुई बारिश 

हालांकि इस महीने भी बिहार में सामान्य से कम बारिश होने का अनुमान है। जुलाई में प्रदेश की औसत सामान्य वर्षा 340.5 मिमी मानी जाती है। मौसम विभाग के मुताबिक जून में बिहार में सामान्य से 36% कम बारिश हुई। जून में राज्य में कुल 19 दिन ठनका गिरने की घटनाएं दर्ज की गईं। 19 जून को गया के इमामगंज में 24 घंटे में 130.2 मिमी बारिश हुई, जो इस सीजन की सर्वाधिक रिकॉर्ड की गई वर्षा रही।

बीते दिन 34 से 36 जिलों में हुई बारिश 

मंगलवार को राज्य के 36 में से 34 जिलों में बारिश दर्ज की गई। रोहतास में 40.2 मिमी, पटना में 38.4 मिमी, बक्सर में 25.3 मिमी, भागलपुर में 20 मिमी, आरा में 19.4 मिमी, वैशाली में 15.9 मिमी और गया में 14.8 मिमी बारिश हुई। राजधानी पटना में बुधवार को भी बादल छाए रहने और एक-दो स्थानों पर बिजली चमकने तथा बारिश होने की संभावना जताई गई है।