Bihar Weather: बिहार में प्रचंड गर्मी का अलर्ट, 39 डिग्री तापमान और लू से जनजीवन होगा बेहाल

Bihar Weather: बिहार में मौसम का मिजाज फिर बिगड़ने वाला है। दिन का तापमान 39 डिग्री तक पहुंचेगा और गर्म हवाओं के साथ लू का प्रकोप बढ़ेगा। आपदा प्रबंधन ने अलर्ट जारी किया है।

Bihar Weather: बिहार में प्रचंड गर्मी का अलर्ट, 39 डिग्री तापमान और लू से जनजीवन होगा बेहाल

बिहार में मौसम ने करवट बदली है और अब भीषण गर्मी की शुरुआत हो चुकी है। शनिवार तक अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस पर बना रहेगा, लेकिन रविवार से पारा 39 डिग्री तक पहुंचने का अनुमान है। रात के समय भी राहत नहीं मिलेगी, क्योंकि न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस के करीब रहने वाला है।

उमस और पुरवा हवा ने बढ़ाई बेचैनी
बुधवार को दिन का तापमान जहां 34 डिग्री रेकॉर्ड किया गया, वहीं रात में भी तापमान 25 डिग्री से नीचे नहीं गया। पुरवा हवाएं 6.5 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने लगी हैं, जिससे लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ रहा है।

आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की चेतावनी
बढ़ते तापमान को देखते हुए राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने जिलावासियों को अलर्ट किया है। लू और गर्म हवाओं से बचाव के लिए तैयार रहने की अपील की गई है। विशेषज्ञों के मुताबिक गर्मी का यह दौर शरीर पर गंभीर असर डाल सकता है, जो कई बार जानलेवा भी साबित हो सकता है।

डीएम प्रशांत कुमार सीएच ने दिए निर्देश
डीएम प्रशांत कुमार सीएच ने सभी संबंधित विभागों को SOP के तहत तैयारी पूरी रखने के निर्देश दिए हैं। नगर परिषदों को सार्वजनिक स्थलों पर पीने के पानी की व्यवस्था सुनिश्चित करने, पशुओं के लिए पानी की व्यवस्था कराने और शिक्षा विभाग को चेतना सत्रों के जरिए छात्रों को जागरूक करने के आदेश जारी किए गए हैं।

लू से बचाव के लिए जरूरी उपाय

  • जितनी बार हो सके पानी पिएं, सफर में साथ रखें।

  • हल्के रंग के सूती कपड़े पहनें, सिर को टोपी या गमछे से ढकें।

  • धूप के चश्मे, जूते-चप्पल का इस्तेमाल करें।

  • तरबूज, खीरा, ककड़ी, संतरा जैसे मौसमी फल खाएं।

  • लस्सी, छाछ, आम पन्ना, नींबू पानी, सत्तू आदि का सेवन करें।

  • जानवरों को छांव में रखें और पानी पिलाएं।

  • तबीयत खराब लगे तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।

Editor's Picks