Bihar Politics: BJP दफ्तर में शुरु हुई बैठक, बड़े नेताओं का लगा जमावड़ा, बिहार पर खास रणनीति
Bihar Politics: बिहार बीजेपी दफ्तर में बड़ी बैठक शुरु हो गई है। बैठक में कई मुद्दों पर रणनीति बनाई जा रही है। आइए जानते हैं इस बैठक में क्या कुछ होने वाला है।
Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी दफ्तर में बड़ी बैठक चल रही है। बीजेपी के नेता एक अहम मुद्दे पर बैठक कर रहे हैं। मिली जानकारी अनुसार यह बैठक प्रवासी बिहारियों को वापस अपने राज्य में लाने के लिए किया जा रहा है। बीजेपी बिहार विधानसभा चुनाव में प्रवासी बिहारियों को वापस बुलाकर वोट डलवाने की कवायद में जुटी है। इस रणनीति को लेकर आज बिहार बीजेपी दफ्तर में राष्ट्रीय महामंत्री की बैठक चल रही है। बैठक को लेकर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने बड़ा बयान दिया है।
बीजेपी दफ्तर में शुरु हुई बैठक
दरअसल, बीजेपी कार्यालय में राष्ट्रीय महामंत्री की बैठक हो रही है। बीजेपी दफ्तर में एक भारत श्रेष्ठ भारत के तहत बैठक चल रही है। राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुघ और दुष्यंत गौतम की मौजूदगी में अहम बैठक हो रही है। प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल भी बैठक में मौजूद हैं। जानकारी अनुसार देशभर के 150 जिलों में प्रभारी जाकर प्रवासी बिहारियों से जुड़ेंगे।
प्रवासी बिहारियों को लेकर बनेगी रणनीति
बीजेपी प्रभारी प्रवासी बिहारियों को चुनाव में बिहार में आकर वोट डालने की अपील करेंगे। बिहार विधानसभा चुनाव में बीजेपी की ओर से देश भर के 3 करोड़ प्रवासी बिहारियों को जोड़ने की कोशिश की जा रही है। प्रभारी प्रवासी बिहारियों का डाटाबेस भी तैयार करेंगे। सामान्य प्रवासी बिहारी और बड़े कारोबारी और इन्फ्लूवेंसर को भी जोड़ने का निर्देश दिया गया है।
प्रदेश अध्यक्ष का बयान
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि, इस बैठक में संगठन पर चर्चा होगी। एक भारत श्रेष्ठ भारत को लेकर चर्चा होगा। साथ ही आने वाले चुनाव में जो रणनीति बनने वाली है इसको लेकर भी चर्चा होगी। बता दें कि, विधानसभा चुनाव होने में अब कुछ ही समय बचा है। ऐसे में सभी पार्टियों के नेताओं के द्वारा तैयारी की जा रही है।
पटना से नरोत्तम की रिपोर्ट