CBSE 12th Result : पटना रीजन साबित हुआ 'फिसड्डी', लड़कियों ने फिर किया कमाल, जानिए किसका रहा दबदबा

सीबीएसई ने 12वीं के परीक्षा परिणाम मंगलवार को जारी हुए. इसमें पहले चार स्थानों पर दक्षिण भारत के रीजन हैं. कुल 17 रीजन में पटना रीजन का प्रदर्शन एक तरह से निराशाजनक रहा है क्योंकि यह 14 वें पायदान पर है. सबसे नीचे प्रयागराज है.

CBSE 12th Result - फोटो : news4nation

CBSE 12th Result : केंद्रीय माध्यमिक परीक्षा बोर्ड यानी सीबीएसई ने 12वीं के परीक्षा परिणाम मंगलवार को जारी किया. सीबीएसई कक्षा 12 के नतीजे में 88.39% छात्र बोर्ड परीक्षा में पास हुए। पिछले साल से पासिंग प्रतिशत में 0.41% की वृद्धि हुई। इस बार लड़कियों ने लड़कों से 5.94% से ज़्यादा अंकों से बाजी मारी; 91% से ज़्यादा लड़कियाँ परीक्षा में पास हुईं हैं।  इस बार ओवरऑल रिजल्ट 88.39% रहा है. इस बार कुल 1692794 बच्चे परीक्षा में बैठे थे और इनमें से 1496307 बच्चे पास हो गए हैं. पिछले साल की अपेक्षा पासिंग परसेंट में 0.41% की बढ़ोतरी हुई है. 


CBSE ने 12वीं का परिणाम cbseresults.nic.in, results.cbse.nic.in, cbse.nic.in, results.digilocker.gov.in और results.gov.in. पर देख सकते हैं. सीबीएसई के कुल 17 जोन है. इस बार पहले चार स्थानों पर दक्षिण भारत के जोन हैं जिसमें पहले स्थान पर विजयवाड़ा में 99.60% स्टूडेंट पास हुए हैं. वहीं दूसरे नम्बर पर त्रिवेन्द्रम: 99.32%, तीसरे नम्बर पर चेन्नई: 97.39% और बेंगलुरु: 95.95% पास हुए हैं. 


बिहार रहा फिसड्डी 

पटना रीजन इस बार 17 रीजन में 14वें स्थान पर रहा है. पटना रीजन में  82.86% विद्यार्थी ही सफल रहे है. पटना रीजन के नीचे भोपाल है जहां 82.46 फीसदी पास हुए हैं. वहीं नोएडा में 81.29 फीसदी और सबसे नीचे 17वें नम्बर पर प्रयागराज है जहां सिर्फ 79.53 फीसदी विद्यार्थी ही सफल हुए हैं. 


किस रीजन का रिजल्ट कैसा रहा? 

विजयवाड़ा: 99.60% स्टूडेंट पास

त्रिवेन्द्रम: 99.32%

चेन्नई: 97.39%

बेंगलुरु: 95.95%

दिल्ली पश्चिम: 95.37%

दिल्ली पूर्व: 95.06 %

चंडीगढ़: 91.61%

पंचकुला: 91.17%

पुणे: 90.93%

अजमेर: 90.40%

भुवनेश्वर: 83.64%

गुवाहाटी: 83.62%

देहरादून: 83.45%

पटना: 82.86%

भोपाल: 82.46%

नोएडा: 81.29%

प्रयागराज: 79.53%