Chandan Mishra Murder Case: कुख्ययात चंदन मिश्रा हत्याकांड में नया मोड़, पुलिस इस दिन दायर करेगी चार्टशीट, तौसीफ बादशाह सहित इन पर पुलिस की नजर
पटना के पारस अस्पताल में सुबह सुबह घटी घटना तो याद होगी ही। बेखौफ अपराधी कैसे पारस अस्पताल में घूसे और बक्सर के कुख्यात अपराधी चंदन मिश्रा को गोलियों से भून दिया। घटना में शेरु गैंग का नाम सामने आया और पुलिस ने कोलकाता से तौसीफ बादशाह सहित घटना में शामिल कई आरोपियों को गिरफ्तार किया। वहीं ताजा मिली जानकारी अनुसार पुलिस चार शूटर सहित 9 आरोपियों पर चार्जशीट दाखिल करने की तैयारी में है।
पुलिस दायर करेगी चार्ज शीयट
दरअसल, कुख्यात अपराधी चंदन मिश्रा की पारस अस्पताल में हुई हत्या मामले में पुलिस 17 अक्टूबर से पहले आरोपपत्र दाखिल करने की तैयारी में है। गिरफ्तार चार शूटरों समेत कुल नौ आरोपियों पर कार्रवाई होगी। इस केस की जांच का जिम्मा अब शास्त्रीनगर थानेदार रवींद्र कुमार को सौंपा गया है।
अब तक बरामद नहीं हो सका हथियार
वारदात को हुए दो महीने से अधिक समय बीत जाने के बाद भी पुलिस अब तक घटना में इस्तेमाल एक भी हथियार बरामद नहीं कर सकी है। हालांकि पुलिस के पास पांचों शूटरों का सीसीटीवी फुटेज है, जिसमें वे हथियारों के साथ चंदन मिश्रा के प्राइवेट कमरे में घुसकर अंधाधुंध फायरिंग करते और फिर मौके से भागते नजर आ रहे हैं। उस समय कमरे में मौजूद चंदन का एक करीबी इस मामले में गवाह भी है। पुलिस का मानना है कि यही फुटेज और गवाही आरोपियों को सजा दिलाने में अहम साबित होंगे।
अब तक की गिरफ्तारी
हत्या 17 जुलाई को हुई थी। वारदात के तीन-चार दिन बाद ही पुलिस ने कोलकाता में छापेमारी कर मुख्य शूटर तौसीफ उर्फ बादशाह, उसके मौसेरे भाई नीशु खान और नीशु के दो सहयोगी हर्ष और भीम को गिरफ्तार किया। इसके बाद आरा से शूटर बलवंत, रविरंजन और अभिषेक को दबोचा गया। वहीं, हथियार सप्लाई करने वाले राजेश और धन्नू को यूपी के मिर्जापुर स्थित एक होटल से पकड़ा गया।
पुलिस के गिरफ्त से अब भी बाहर हैं आरोपी
सिटी एसपी सेंट्रल दीक्षा ने कहा कि सभी आरोपियों के खिलाफ स्पीडी ट्रायल कराया जाएगा और समय से पहले ही आरोपपत्र दायर कर अदालत में पेश किया जाएगा। उन्होंने भरोसा जताया कि सीसीटीवी फुटेज और गवाहों के आधार पर आरोपियों को सजा दिलाई जाएगी। इस हत्याकांड में अब भी एक शूटर और इसके पीछे शामिल तीन-चार अन्य बदमाश पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। उनकी तलाश में लगातार छापेमारी जारी है।