Bihar News : निशांत का स्वागत करने को तैयार हैं चिराग पासवान, तेजस्वी पर जमकर बरसे, नीतीश कुमार को फिर से सीएम बनाने की भरी हुंकार

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत के राजनीतिक एंट्री पर लगातार सभी दलों के नेताओं की ओर से बयानबाजी जारी है. चिराग पासवान ने भी उनके सियासी एंट्री क स्वागत करते हुए तेजस्वी यादव को जमकर सुनाया है.

Chirag Paswan
Chirag Paswan- फोटो : news4nation

Bihar News : लोक जनशक्तिपार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने श्निव्रार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जन्मदिन की बधाई दी है और कहा कि हमेशा स्वस्थ रहें भगवान से हमारी यही कामना है. साथ ही सीएम नीतीश के बेटे निशांत की राजनीतिक एंट्री को लेकर भी बड़ा दावा किया. उन्होंने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को एनडीए पर टीका टिप्पणी करने से बेहतर अपने दल राजद और कांग्रेस के रिश्तों को देखने की नसीहत दी. 


तेजस्वी यादव के ट्वीट कि 15 साल पुरानी  जब गाड़ी सड़क पर नहीं चल रही है तो 20 साल पुरानी सरकार क्यों चलेगी इस पर उन्होंने कहा कि अगर वह बोल रहे हैं तो उनको अपने 15 साल के बारे में भी याद कर लेना चाहिए. उन्होंने कहा कि इस बार मैं पहली बार देख रहा हूं कि कांग्रेस से राष्ट्रीय जनता दल के बीच बातचीत का अभाव दिख रहा है. कांग्रेस के नए प्रभारी आए हैं तो लगा यही रहा है कि कांग्रेस जिस तरह से पहले राष्ट्रीय जनता दल के सामने नतमस्तक रहती थी इस बार वे ऐसा नहीं हैं. इसलिए तेजस्वी यादव परेशान है. साथ ही पूरा विपक्ष परेशान है. 


नीतीश बनेंगे फिर से सीएम 

उन्होंने कहा कि अगले विधानसभा चुनाव को लेकर दावा किया कि 225 सीट जीतकर एनडीए एक बार फिर सरकार बनाएगी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही बनेंगे. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव जो सवाल उठा रहे हैं कि जो लोग मंत्रिमंडल में शामिल हुए हैं उनका बैकग्राउंड देखना चाहिए उन्होंने कहा कि अगर एक उंगली किसी दूसरे की तरफ डालेंगे तो पांच अऊँगली अपने तरफ जाएगी. फिर से एक बार पूरे लालू परिवार को भ्रष्टाचार के मामले में समन जारी हुआ है. 


निशांत का करेंगे स्वागत 

तेजस्वी यादव द्वारा सीएम नीतीश के बेटे निशांत के राजनीतिक एंट्री के लिए भाजपा और जदयू की भीतरखाने को रही बैठकों के कथित दावे पर चिराग ने जोरदार पलटवार किया. चिराग पासवान ने कहा कि यह भ्रम फैला जा रहा है. अगर इतना ही तेजस्वी को जानकारी है तो मुख्यमंत्री के साथ बैठ जाएं. उन्होंने कहा कि इस मामले में तो किसी को बात नहीं करनी चाहिए. यह फैसला निशांत को लेना है. निशांत आएंगे या नहीं आएंगे यह उनका और परिवार का फैसला होगा. अगर वे राजनीति में आएंगे तो हम लोग उसका स्वागत करेंगे. नेता प्रतिपक्ष है उनको अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए.

Editor's Picks