'मुख्यमंत्री नहीं चिराग को बनाया जाए प्रधानमंत्री', बिहार चुनाव के पहले रामविलास पासवान की पत्नी ने खेला बड़ा दांव
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चिराग पासवान को लेकर उनकी माँ ने बड़ी बात कहीं हैं. उन्हें मुख्यमंत्री नहीं बल्कि अब देश का प्रधानमंत्री बनने का सपना उनकी बड़ी माँ देख रही हैं.
Chirag Paswan : चिराग पासवान अब बिहार मुख्यमंत्री का मुख्यमंत्री नहीं बल्कि देश का प्रधानमंत्री बनेंगे. उन्हें प्रधानमंत्री बनाने की बात किसी और ने नहीं बल्कि उनकी 'माँ' ने किया है. बिहार की सियासत में एक नई हलचल तब मच गई जब रामविलास पासवान की पहली पत्नी और चिराग पासवान की बड़ी मां राजकुमारी देवी ने उन्हें देश का अगला प्रधानमंत्री बनने का आशीर्वाद दे दिया। उन्होंने खुले तौर पर कहा, “चिराग जिस तरह आगे बढ़ रहे हैं, वैसे ही आगे बढ़ते रहें। मेरा सपना है कि मेरा बेटा देश का प्रधानमंत्री बने। दलितों का असली नेता सिर्फ चिराग पासवान ही हैं।”
यह बयान ऐसे समय में आया है जब बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी जोरों पर है और लोजपा (रामविलास) के कई नेता चिराग पासवान को राज्य के मुख्यमंत्री पद के चेहरे के रूप में प्रोजेक्ट कर चुके हैं। अब उन्हें सीधे प्रधानमंत्री पद के लिए योग्य बताने की शुरुआत ने राजनीतिक विश्लेषकों को भी चौंका दिया है।
चिराग पासवान, जिन्होंने अपने पिता रामविलास पासवान की राजनीतिक विरासत को आगे बढ़ाया है, युवा मतदाताओं और दलित वर्ग के बीच तेजी से लोकप्रिय हो रहे हैं। उनकी पार्टी, लोजपा (रा), एनडीए का हिस्सा होने के बावजूद अपनी स्वतंत्र पहचान बनाने की कोशिश में है। बड़े-बड़े पोस्टर, आक्रामक कैंपेन और सोशल मीडिया पर सक्रियता के साथ लोजपा (रा) चिराग को एक बड़े नेता के तौर पर स्थापित करने में लगी है।
राजकुमारी देवी का बयान भले ही भावनात्मक हो, लेकिन यह चिराग की महत्वाकांक्षाओं की ओर भी इशारा करता है। यह भी स्पष्ट है कि लोजपा (रा) अब केवल राज्य की राजनीति में सिमटी नहीं रहना चाहती, बल्कि राष्ट्रीय राजनीति में बड़ी भूमिका की तलाश में है।