Bihar Politics: तेजस्वी यादव के नकलची वाले बयान पर भड़के सीएम नीतीश के बेटे निशांत, दे दिया बड़ा बयान

Bihar Politics: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव लगातार नीतीश सरकार पर आरोप लगाते हैं कि सरकार उनकी नकल कर रही है इसको लेकर सीएम नीतीश के बेटे ने बड़ा बयान दिया है।

निशांत का बड़ा बयान - फोटो : reporter

Bihar Politics: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार ने सोमवार को पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत में बड़ा बयान दिया। सीएम नीतीश के बेटे सुबह सुबह पटना से दिल्ली रवाना हुए। वहीं दिल्ली रवाना होने से पहले निशांत ने सीएम नीतीश की सरकार के द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की। निशांत ने सीएम नीतीश के द्वारा हाल के दिनों में की गई घोषणाओं को भी दोहराया। 

निशांत का बड़ा बयान

निशांत कुमार ने कहा कि मेरे पिताजी ने 2005 से बिहार में लगातार काम किया है। हमलोगों ने 50 लाख लोगों को नौकरी और रोजगार देने का वादा किया था जिसे पूरा किया। अब हमलोगों ने 1 करोड़ युवाओं को नौकरी और रोजगार देने का लक्ष्य रखा है। उन्होंने कहा कि हमने जातिगत जनगणना कराई। हमलोग 94 लाख गरीब परिवारों को 2 लाख का  मदद देंगे। 

निशांत ने गिनवाया काम 

निशांत ने आगे कहा कि, सामाजिक सुरक्षा पेंशन हमने बढ़ाई, 125 यूनिट फ्री बिजली दी, युवा आयोग का गठन किया। मानदेय बढ़ाया। हमलोग पिछले 20 सालों से काम कर रहे हैं आगे भी करेंगे। वहीं तेजस्वी यादव बार बार दावा कर रहे हैं कि सीएम नीतीश उनकी नकल कर रहे हैं इसको लेकर भी निशांत ने बड़ा बयान दिया।

20 साल से विकास कर रहे सीएम नीतीश 

निशांत ने कहा कि, ऐसा क्या है पिता जी 20 साल से कर रहे नकल ही कर रहे हैं, 2005 से लगे हैं। आप लोग हर सेक्टर में देख लीजिए, विकास हो रहा है। शिक्षा, स्वास्थ्य, पथ, रोजगार, जलजीवन हर क्षेत्र में विकास हो रहा है। 2005 से ही नीतीश कुमार ने बिहार में विकास की नींव रखी है। वहीं राहुल गांधी को चुनाव आयोग की ओर से नोटिस भेजने को लेकर उन्होंने कहा कि, चुनाव आयोग का मामला है वो देख लेगा। 

पटना से रंजीत की रिपोर्ट