सीएम नीतीश ने  गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व की तैयारियों का लिया जायजा, अधिकारियों को दिया बड़ा निर्देश, देखिए तस्वीरें

27 दिसंबर को पटना साहिब में गुरु जी का प्रकाश पर्व श्रद्धा के साथ मनाया जाएगा. इसके पहले नीतीश कुमार ने तमाम व्यवस्थाओं का जायजा लिया.

Prakash Parv of Guru Gobind Singh Ji - फोटो : news4nation

Nitish Kumar :  मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को दसवें पातशाह श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व की तैयारियों का पटना सहिब में जायजा लिया. 27 दिसंबर को पटना साहिब में गुरु जी का प्रकाश पर्व श्रद्धा के साथ मनाया जाएगा. प्रकाश पर्व के अवसर पर देश दुनिया से आने वाले लाखों सिख श्रद्धालुओं के लिए बिहार सरकार की ओर से सभी प्रकार की व्यवस्था की गई है. भव्य आयोजन को लेकर हर मुख्यमंत्री ने खुद तमाम व्यवस्थाओं का जायजा लिया.

सीएम नीतीश ने 359 वें प्रकाश पर्व की तैयारियों का जायजा लेने के दौरान वरिष्ठ अधिकारियों से तमाम जानकारियां ली और उन्हें अहम निर्देश दिया. 

सीएम नीतीश ने गुरुद्वारा परिसर और आसपास की व्यवस्थाओं का अवलोकन किया. इस दौरान वे खुद तमाम चीजों का बारीकी से निरिक्षण करते नजर आये. 

प्रकाश पर्व को लेकर आकर्षक आर्ट गैलेरी भी बनाई गई है. नीतीश कुमार ने इसे देखा और श्रद्धालुओं तथा पर्यटकों को बेहतर तरीके से बिहार पर्यटन से जोड़ने का निर्देश दिया.

प्रकाश पर्व  का जायजा लेने पहुंचे नीतीश कुमार का सिख श्रद्धालुओं ने पारम्परिक रूप से स्वागत अभिनंदन किया. 

प्रकाश पर्व में आने वालों के रहने की शानदार व्यवस्था की गई है. इसमें उनके सोने के लिए आरामदायक गद्दे और कम्बल लगाए गए हैं. 

देश विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो इसके लिए हेल्प डेस्क सहित अन्य प्रकार की व्यवस्था की गई है.

रजनीश की रिपोर्ट