Bihar News: सीएम नीतीश आज वैशाली में महिलाओं से करेंगे संवाद, इतने करोड़ की योजनाओं की शिलान्यास और उद्घाटन, डिग्री कॉलेज की भी सौगात
Bihar News: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज वैशाली दौरे पर जाएंगे। सीएम नीतीश वैशाली में 744 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। वहीं इस दौरे पर सीएम नीतीश महिलाओं से संवाद भी करेंगे।
Bihar News: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले सीएम नीतीश एक्शन मोड में है। सीएम नीतीश हर जिलों में घूम रहे हैं। सभी जिलों में सीएम करोड़ों की सौगात दे रहे हैं। इसी बड़ी में आज सीएम नीतीश वैशाली जाएंगे। वैशाली में सीएम नीतीश करोड़ों की सौगात देंगे। जानकारी अनुसार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रविवार को वैशाली जिले के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे गोरौल प्रखंड के हरसेर गांव में डिग्री कॉलेज निर्माण समेत कई विकास योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे।
सीएम नीतीश का वैशाली दौरा
इसके अलावा मुख्यमंत्री देसरी प्रखंड स्थित एसपीएस कॉलेज परिसर में जनसंवाद कार्यक्रम में भाग लेंगे और योजनाओं के लाभुकों से सीधा संवाद करेंगे। यहां पर वे विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों का भी निरीक्षण करेंगे। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। शनिवार को डीएम वर्षा सिंह और एसपी ललित मोहन शर्मा ने अधिकारियों और पुलिसकर्मियों के साथ संयुक्त ब्रीफिंग की। अधिकारियों को कार्यक्रम स्थल पर समय से उपस्थित रहने और अवांछनीय तत्वों पर कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं।
महिलाओं से करेंगे संवाद
गोरौल और देसरी दोनों कार्यक्रम स्थलों पर क्यूआरटी दल की तैनाती होगी। बिना पहचान पत्र के किसी को प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। सुरक्षा के लिहाज से बैरिकेडिंग, हेलीपैड, यातायात व्यवस्था और रोड कनेक्टिविटी की तैयारियों का भी जायजा लिया गया है। देसरी प्रखंड के जफराबाद स्थित एसपीएस कॉलेज मैदान में महिला संवाद कार्यक्रम आयोजित होगा। कॉलेज परिसर में करीब 30 हजार वर्गफीट क्षेत्र में पंडाल बनाया गया है, जिसमें लगभग 15 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है। मंच उत्तर दिशा में और वीआईपी गेट पूरब दिशा में बनाया गया है।
744 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज वैशाली जिले में 744 करोड़ 85 लाख रुपये की लागत से 331 विकासात्मक योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। इन योजनाओं में शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, ऊर्जा, सिंचाई और बुनियादी ढांचे से जुड़ी परियोजनाएं शामिल हैं। 129 करोड़ रुपये की लागत से हाजीपुर नगर परिषद क्षेत्र में स्ट्रांग वॉटर ड्रेनेज सिस्टम निर्माण, 43 करोड़ 20 लाख रुपये से वाया नदी की उराही कार्य, 44 करोड़ 50 लाख रुपये से सदर अस्पताल वैशाली परिसर में क्रिटिकल केयर ब्लॉक, 181 करोड़ 78 लाख रुपये की लागत से ऊर्जा विभाग की चार योजनाएं, 27 करोड़ 14 लाख रुपये से लालगंज-रेपुरा-साराय रोड (12.95 किमी) का चौड़ीकरण, 19 करोड़ 51 लाख रुपये से गोरौल-मथना-सौंधो-मथनामल रोड का चौड़ीकरण, 14 करोड़ 82 लाख रुपये से पनरसिया लोहा पुल से भरत चौक सिक्स लेन गंगा ब्रिज तक 4.2 किमी पहुंच पथ, 122 करोड़ 14 लाख रुपये से भवन, पुस्तकालय, खेल मैदान और सड़क सहित 110 योजनाओं का शिलान्यास, 40 करोड़ 43 लाख रुपये से कृषि बाजार समिति का पुनर्विकास, 15 करोड़ 10 लाख रुपये से बालक औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई), हाजीपुर, 13 करोड़ 90 लाख रुपये से 132/33 केवी ग्रिड उपकेंद्र, हाजीपुर का नवीनीकरण और आधुनिकीकरण और 15 करोड़ 17 लाख रुपये से 220/132 केवी ग्रिड उपकेंद्र, हाजीपुर में 200 एमवीए ट्रांसफार्मर का निर्माण। इन योजनाओं से जिले के स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूती, यातायात और सड़क संपर्क में सुधार, ऊर्जा आपूर्ति का आधुनिकीकरण, और शिक्षा-खेल सुविधाओं का विस्तार होगा।
कार्यक्रम के लिए बने हैं दो हेलीपैड
कार्यक्रम के लिए दो हेलीपैड तैयार किए गए हैं। मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से पहुंचेंगे और सड़क मार्ग से कार्यक्रम स्थल जाएंगे। हेलीपैड का निर्माण ग्रामीण विकास विभाग द्वारा किया गया है। कार्यक्रम की सफलता को लेकर एसडीओ निरज सिन्हा, डीएसपी प्रवीण कुमार, बीडीओ प्रशांत कुमार प्रसुन्न, सीओ निशु सिंह और थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार समेत कई अधिकारी सक्रिय हैं। स्थानीय स्तर पर जदयू नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भी व्यापक जनसंपर्क कर लोगों को कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जागरूक किया है।
वैशाली से ऋषभ की रिपोर्ट