जदयू ऑफिस में पीएम मोदी की तस्वीर लगने पर सीएम नीतीश के खास मंत्री का बड़ा बयान, विजय चौधरी ने किया खुलासा

बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा के पहले जदयू ऑफिस की दीवारों पर पीएम मोदी की तस्वीर लगाए जाने को लेकर सियासी बयानबाजी का दौर जारी है.

PM Modis picture in JDU office- फोटो : news4nation

JDU : जदयू कार्यालय के दीवारों पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तस्वीरों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीरों को लगाने से सियासी चर्चाओं का दौर जारी है. यह पहला मौका है जब जदयू ऑफिस की दीवारों पर पीएम मोदी की तस्वीरें नीतीश कुमार के साथ लगाई गई है. इसे लेकर रादज ने कहा है कि यह भाजपा की नीतीश कुमार को बिहार के सियासत से आउट करने की चाल है. वहीं जदयू ने इसे लेकर स्पष्ट किया है कि पीएम मोदी का तस्वीर होना कुछ भी अस्वभाविक नहीं है. 


सीएम नीतीश के करीबी नेताओं में एक मंत्री विजय चौधरी ने मंगलवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दोनों की तस्वीर का एक साथ होना कुछ भी अस्वाभाविक नहीं है.  दोनों साथ है और हमारे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बार-बार इस बात को स्पष्ट कर चुके हैं. अब एनडीए गठबंधन भाजपा और जदयू सभी घटक दल मजबूती के साथ है तो दोनों की तस्वीर लगना स्वाभाविक बात है. 


उन्होंने कहा कि अभी एनडीए पूर्ण रूप से एकजुट है. मजबूत है. यही  कारण है कि विपक्ष परेशान है, बिहार की जनता के दिलों में दोनों की तस्वीर है. पोस्टर लगाया गया है यह संयोग हो सकता है इसमें कोई नया बात नहीं है.


वोटर लिस्ट के गहन पुनरीक्षण से जुड़े मामले में इसे मतदाताओं के खिलाफ एक साजिश करार देतेहुये CPI ML तरफ से बिहार बंद करने का आह्वान पर विजय चौधरी ने कहा राजनीतिक दल बंद करने का आह्वान कर सकते हैं. लेकिन यह चुनाव आयोग एक प्रक्रिया है और अभी तक चुनाव आयोग ने बढ़िया स्पष्ट से किया है इसे लेकर मतदाताओं में कोई भ्रम नहीं होना चाहिए.  उन्होंने विपक्ष को आड़े हाथों लेते हुए इस पर राजनीति नहीं करने की अपील की. साथ ही सभी राजनीतिक दलों को सहयोग करने की अपील की.  

अभिजीत की रिपोर्ट