Bihar Politics: तेजस्वी से आगे निकली कांग्रेस, 'वोट अधिकार यात्रा' को सफल बनाने के लिए इन विधायकों और सांसदों को मिली अहम जिम्मेदारी, देखिए लिस्ट

Bihar Politics: महागठबंधन की ओर से पूरे बिहार में वोट अधिकार यात्रा निकाली जाएगी। यात्रा 17 अगस्त से शुरु होगी। यात्रा से पहले कांग्रेस ने यात्रा को सफल बनाने के लिए जिला समन्वयकों की नियुक्ति की है..

तेजस्वी से आगे निकली कांग्रेस - फोटो : social media

Bihar Politics:  महागठबंधन की "वोट अधिकार यात्रा" 17 अगस्त से शुरू होकर 1 सितंबर तक चलेगी। जिसमें राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे, तेजस्वी यादव सहित इंडिया गठबंधन के सभी 6 घटक दल शामिल होंगे। महागठबंधन के नेता इस य़ात्रा के लिए तैयारी में जुटे हुए हैं। इसी कड़ी में कांग्रेस अध्यक्ष ने बिहार वोट अधिकार यात्रा के लिए प्रत्येक जिलों में समन्वयकों की नियुक्ति के प्रस्ताव को तत्काल प्रभाव से मंजूरी दे दी है। सभी जिलों के लिए समन्वयकों को  नियुक्त किया गया है।

जिला और समन्वयकों का नाम 

रोहतास जिले के लिए अजय राय एवं रामकिशन ओझा,  औरंगाबाद के लिए धीरज गुर्जर, गया के लिए कमलेश्वर पटेल, नवादा के लिए दिनेश गुर्जर, विधायक, नालंदा के लिए  दिनेश गुर्जर, विधायक, शेखपुरा के लिए संजय कपूर, जमुई के लिए कुलदीप इन्दौरा. लखीसराय के लिए सत्य नारायण पटेल, मुंगेर के लिए नुएलांशु चतुवेर्दी, भागलपुर के लिए अशोक सिंह सांसद, कटिहार के लिए भजन लाल जाटव, पूर्णिया के लिए रामलाल जाट, अररिया के लिए नदीम जावेद, सुपौल के लिए वीरेन्द्र राठौड़, मधुबनी के लिए शीशपाल सिंह (शीशपाल केहरवाला), विधायक, दरभंगा के लिए अनिल चौधरी, मुजफ्फरपुर के लिए  कुलदीप वत्स, सीतामढ़ी के लिए सबरी असलम शेख, मोतिहारी के लिए क़ाज़ी निज़ामुद्दीन, पश्चिमी चंपारण के लिए तनुज पुनिया, सांसद, गोपालगंज के लिए प्रियव्रत सिंह, सीवान के लिए राजेश ठाकुर, छपरा (सोरांव) के लिए सचिन यादव, आरा (भोजपुर) के लिए कुमार जय मंगल, विधायक और पटना के लिए अविनाश पांडे, सतेज बंटी पाटिल और चेतन चौहान को नियुक्त किया गया है। 

यात्रा समन्वयक 

मनोज त्यागी, संयुक्त सचिव

शुशांत मिश्रा, संयुक्त सचिव

 यात्रा रूट व कार्यक्रम

17 अगस्त: सासाराम (रोहतास) से शुरुआत

18 अगस्त: औरंगाबाद

19 अगस्त: गया, नालंदा

20 अगस्त: ब्रेक

21 अगस्त: शेखपुरा, लखीसराय

22 अगस्त: मुंगेर, भागलपुर

23 अगस्त: कटिहार

24 अगस्त: पूर्णिया, अररिया

25 अगस्त: ब्रेक

26 अगस्त: सुपौल, मधुबनी

27 अगस्त: दरभंगा, मुजफ्फरपुर

28 अगस्त: सीतामढ़ी, मोतिहारी

29 अगस्त: बेतिया, गोपालगंज, सिवान

30 अगस्त: छपरा, आरा

31 अगस्त: ब्रेक

1 सितंबर: पटना में समापन (गांधी मैदान)

यात्रा का उद्देश्य

बता दें कि, विपक्ष की वोट अधिकार यात्रा 23 जिलों से होकर गुजरेगी और बीच में 3 दिन का ब्रेक होगा। इस यात्रा का उद्देश्य SIR के नाम पर चुनाव आयोग द्वारा कथित गड़बड़ी के खिलाफ लोगों को जागरूक करना। वहीं 7 अगस्त को दिल्ली में राहुल गांधी के आवास पर हुई बैठक में इसकी रूपरेखा तय हुई थी।