सांसद का लापता कुत्ता तो मिल जाता है लेकिन पुलिस की पकड़ से दूर हैं कारोबारियों को गोली मारने वाले, बिहार में बढ़ते अपराध पर बरसी कांग्रेस की सुप्रिया श्रीनेत

बिहार में सांसद का लापता कुत्ता को पुलिस खोज लेती है लेकिन कारोबारियों को गोली मारने वाले छुट्टा घूम रहे हैं. नीतीश सरकार पर यह बड़ा हमला कांग्रेस की सुप्रिया श्रीनेत ने किया.

Congresss Supriya Shrinet- फोटो : news4nation

Bihar News : कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने शनिवार को कहा कि बिहार में 'गुंडाराज' चल रहा है. राज्य में हाल के दिनों में हुई हत्या, बलात्कार, व्यापारियों पर बढ़ते हमलों और नकली दवा के धंधे में संलिप्त मंत्री जीवेश मिश्रा के मुद्दे को उठाते हुए सरकार और कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा कि देश की आजादी को 7 दशक से ज्यादा हो गया है, लेकिन आज भी बिहार में दिनदहाड़े हत्याओं का सिलसिला जारी है। 


बिहार में अपराध की कुछ घटनाओं को गिनाते हुए उन्होंने कहा कि बालू के कारोबारी रमाकांत यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई, उसके पहले उनके भाई की हत्या की गई थी. मगध अस्पताल के मालिक व बड़े बिजनेसमैन गोपाल खेमका की गोली मारकर हत्या कर दी गई, उसके पहले उनके बेटे की हत्या की गई थी. कारोबारी अंजनी सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई. कारोबारी जरी अहमद की हत्या कर दी गई. किराना व्यापारी विनय गुप्ता की हत्या कर दी गई. कारोबारी रमेश चंद्रा की हत्या कर दी गई. नामी ज्वैलर संजय अग्रवाल को गोलियों से भून दिया गया. सुरभि अस्पताल की संचालिका की उनके चैंबर में हत्या कर दी गई. कपड़ा कारोबारी विनोद मेहता की हत्या कर दी गई. यहां तक कि पटना में ADG लॉ एंड ऑर्डर के सामने बदमाशों ने 8 राउड फायरिंग की, लेकिन बिहार सरकार ने एक शब्द नहीं बोला।


उन्होंने कहा कि एनसीबी के आंकड़े चौंकाने वाले हैं. यूपी के बाद बिहार में सबसे ज्यादा हत्या की वारदात होती है. दलित उत्पीड़न के मामले में बिहार दूसरे नंबर पर है. केवल दो चार शूटर को पकड़कर नीतीश सरकार अपनी पीठ थपथपाने में लगी है. अगर धंधा करने वाले, कारोबार करने वालों को चुन-चुन कर मारा जाएगा और सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठे रहेगी तो कारोबारी कहां जाएंगे. उन्होंने एक मामले का जिक्र किया जिसमें खगड़िया से लोजपा (रा) सांसद राजेश वर्मा का लापता कुत्ता खोजने को बिहार पुलिस की बड़ी उपलब्धि बताई गई. उन्होंने कहा कि कुत्ता को मिल जाता है लेकिन अपराधी नहीं पकड़ाता है. 


मंत्री जीवेश मिश्रा को घेरा 

उन्होंने कहा कि नकली दवाओं के कारोबारी जीवेश मिश्रा को मंत्री पद पर बने रहने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है. उन्होंने कहा कि नगर विकास मंत्री जीवेश मिश्र इस मामले में दोषी हैं. लेकिन उनके भीतर कोई लोक लाज नहीं बचा है. वे संरक्षण प्राप्त करके मंत्री पद पर काबिज हैं. ऐसे व्यक्ति को नीतीश कुमार ने मंत्रिमंडल में जगह दे रखी है.सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि जीवेश मिश्र को इस मामले में 5 साल तक कि सजा देने का प्रावधान  है. लेकिन नकली दवा सप्लाई का आरोपी व्यक्ति आराम से सार्वजनिक जीवन जी रहा है. यहां तक कि जीवेश पर कोर्ट ने फ़ाईन लगाया है लेकिन ऐसे आदमी को नीतीश कुमार ने अपनी सरकार में जगह दे रखा है.