Bihar Bijli - बिहार में हर महीने 100 यूनिट बिजली फ्री, वित्त विभाग ने बताया क्या है सच्चाई

Bihar Bijli - बिहार में फ्री बिजली देने की घोषणा का वित्त विभाग ने खंडन कर दिया है। वित्त विभाग ने साफ कर दिया है कि ऐसे किसी प्रस्ताव को मंजूरी नहीं दी गई है।

Bihar Bijli - बिहार में हर महीने 100 यूनिट बिजली फ्री, वित्त
फ्री नहीं मिलेगी बिजली- फोटो : रिषभ कुमार

Patna - बिहार में शनिवार को यह खबर सामने आई कि नीतीश सरकार ने हर महीने 100 यूनिट बिजली फ्री करने का फैसला लिया है। सरकार का यह फैसला देखते ही देखते सोशल मीडिया  पर वायरल हो गया।   कई न्यूज साइट्स पर यह खबर पोस्ट हो गई। वहीं शाम होने तक इस खबर पर वित्त विभाग ने साफ कर   दिया कि  सरकार ने ऐसा कोई फैसला नहीं लिया है।

वित्त विभाग ने बताया कि  इस प्रकार की सूचना प्रसारित हो रही है कि वित्त विभाग द्वारा प्रत्येक माह 100यूनिट मुफ्त बिजली प्रदान किये जाने के प्रस्ताव पर सहमति प्रदान की गयी है। इस संबंध में सूचित करना है कि ऐसी कोई सहमति वित्त विभाग द्वारा नहीं दी गयी है और इस संबंध में कोई भी निर्णय वित्त विभाग द्वारा नहीं लिया गया है। इस प्रकार यह खबर कि वित्त विभाग द्वारा 100यूनिट के प्रस्ताव पर सहमति दी गयी है, भ्रामक तथा तथ्यों से परे प्रतीत होता है।

इससे पहले यह खबर सामने आई थी कि ऊर्जा विभाग ने इसका प्रस्ताव तैयार कर वित्त विभाग को भेजा था। जानकारी अनुसार वित्त विभाग ने मंजूरी दे दी है। अब यह प्रस्ताव कैबिनेट में रखा जाएगा। वहां से हरी झंडी मिलते ही इसे लागू कर दिया जाएगा। ऊर्जा विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, इस योजना के तहत यदि कोई उपभोक्ता 100 यूनिट तक बिजली खर्च करता है तो उसे बिल नहीं देना होगा। लेकिन 100 यूनिट से अधिक खपत करने पर पूरी खपत के अनुसार शुल्क चुकाना पड़ेगा।

गौरतलब है कि इससे पहले देश के कई राज्यों जैसे दिल्ली, पंजाब और राजस्थान में इस तरह की मुफ्त बिजली योजनाएं लागू हो चुकी हैं।