Patna news - महाराष्ट्र में हिन्दी भाषियों के पीटे जाने पर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री को गोलमोल जवाब, ठाकरे भाइयों पर कार्रवाई से किया किनारा
Patna news - महाराष्ट्र में हिन्दी भाषियों को पीटे जाने को लेकर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने गोलमोल जवाब देकर किनारा कर लिया। वह इससे जुड़े सवाल से बचते नजर आए

Patna - महाराष्ट्र में हिन्दी मराठी भाषा विवाद पर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने पूरे विवाद से किनारा करते हुए कहा कि केंद्र की मोदी सरकार सभी भाषाओँ का सम्मान करती है। हालांकि इस दौरान उन्होंने महाराष्ट्र में हिन्दी बोलनेवाले लोगों के साथ हो रही मारपीट को लेकर चुप्पी साध ली। इस दौरान उन्होंने एक बार भी यह नहीं कहा कि वह इस मामले में किसी प्रकार की कार्रवाई करेंगे।
पटना पहुंचे केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मोदी सरकार में सभी भाषाओं में पढ़ाई की व्यवस्था की जा रही है। साथ ही स्थानीय भाषाओं को भी बढ़ावा दिया जा रहा है। जल्द ही भारत के संविधान को मैथिली में भी प्रकाशित किया जाएगा।
बिहार के अपराध पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस हमेशा से राजद के साथ रहती है। उस समय अपराध होते थे तो अपराधी पकड़े नहीं जाते थे। लेकिन अब अपराधियों को बचाया नहीं जा रहा है। पुलिस हर मामले में अपराधियों को गिरफ्तार कर रही है।
पीएम मोदी के बिहार आगमन को लेकर उन्होंने कहा कि 18 जुलाई को वह मोतिहारी आ रहे हैं. जहां वह हजारों करोड़ रुपए की योजनाओं की शुरुआत करेंगे। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री ने हर वर्ग के लोगों के लिए काम किया है, यही कारण है कि हर तबके के लोग पीएम मोदी को सुनने के लिए आते हैं।
Report - abhijit singh