Bihar News: बिहार में देश का सबसे लंबा पुल बनकर तैयार, इस दिन से हो जाएगा चालू, प्रतिदिन लाखों लोगों को होगा फायदा...

Bihar News: बिहार में बन रहे देश का सबसे लंबा पुल बनकर तैयार हो गया है। पुल इस दिन से शुरु हो जाएगा।

कोसी नदी
country longest bridge will be ready - फोटो : social media

Bihar News: बिहार में देश का सबसे लंबा पुल बन रहा है। यह पुल लगभग बनकर तैयार हो गया है। बिहार के सुपौल जिले के बकौर से मधुबनी जिले के भेजा तक कोसी नदी पर भारतमाला परियोजना के तहत 10.2 किलोमीटर लंबे पुल का निर्माण कार्य तेज़ी से जारी है। बिहार के पथ निर्माण मंत्री विजय सिन्हा ने एक्स पर जानकारी साझा करते हुए बताया कि यह पुल दिसंबर 2025 तक चालू हो जाएगा। इस परियोजना की कुल लागत 1,199.58 करोड़ रुपये है, जिसमें सिविल कार्यों पर 1,101.99 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं।

पुल के अधिकांश पिलरों का निर्माण कार्य पूरा  

पुल के 171 पिलरों में से अधिकांश का निर्माण पूरा हो चुका है, और 170 में से 70 स्पैन का कार्य संपन्न हो गया है। शेष स्पैन का निर्माण कार्य जून 2025 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। इस पुल के बनने से सुपौल और मधुबनी के बीच की दूरी 30 किलोमीटर कम हो जाएगी, जिससे यात्रा समय में कटौती होगी और लोगों को आवागमन में सुविधा मिलेगी।

मार्च 2024 में गाडर टूटने से मजदूर हुए थे घायल

इस परियोजना का कार्यान्वयन मेसर्स गैमन इंजीनियर्स एंड कॉन्ट्रैक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड और ट्रांसरेल लाइटिंग प्राइवेट लिमिटेड (संयुक्त उपक्रम) द्वारा किया जा रहा है। हालांकि, निर्माण कार्य के दौरान कुछ तकनीकी दिक्कतों के कारण परियोजना में देरी हुई। बावजूद इसके, अधिकारियों और निर्माण कंपनियों के सतत प्रयासों से काम तेज़ी से आगे बढ़ रहा है। मार्च 2024 में पुल के एक गाडर के टूटने की घटना हुई थी, जिसमें कुछ मजदूर घायल हो गए थे। इस घटना के बाद सुरक्षा मानकों को और कड़ा कर दिया गया है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।

मिथिलांचल के लाखों लोगों को मिलेगा लाभ

कोसी नदी पर बन रहा यह पुल न केवल बिहार बल्कि पूरे देश के लिए एक महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचा परियोजना है। इसके निर्माण से क्षेत्र में आर्थिक और सामाजिक विकास को बढ़ावा मिलेगा और कोसी एवं मिथिलांचल के लाखों लोगों को इसका लाभ पहुंचेगा।

Editor's Picks